पटना के दो मोस्ट वांटेड अपराधी बंगाल-गुजरात से गिरफ्तार, STF का बड़ा ऐक्शन

Patna News: पटना जिले में अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए STF और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर दो कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया. हत्या के मामलों में फरार ये अपराधी लंबे समय से पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल थे. दोनों को गुजरात और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया.

By Anshuman Parashar | August 22, 2025 9:00 PM

Patna News: पटना जिला में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए STF व पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही अपराधी हत्या के मामलों में फरार चल रहे थे और पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल थे.

गुजरात से गिरफ्तार हुआ बिट्टू उर्फ विष्णुकांत

नौबतपुर के छोटकी टंगरैल गांव में मार्च 2025 में ललन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात का आरोपित बिट्टू कुमार उर्फ विष्णुकांत घटना के बाद फरार हो गया था. पुलिस को पता चला कि बिट्टू गुजरात के सूरत जिले में छिपकर रह रहा है.

इसके बाद STF और पटना पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर उसे धर दबोचा. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया गया और नौबतपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बिट्टू के खिलाफ नौबतपुर थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पटना जिले के टॉप-10 अपराधियों में गिना जाता है.

पश्चिम बंगाल से धराया संजय उर्फ भोमा

इसी कड़ी में पटना जिला का एक और टॉप अपराधी संजय उर्फ भोमा भी पुलिस के हत्थे चढ़ा. पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणेश्वरी इलाके से उसे गिरफ्तार किया. संजय फतुहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नोहटा का रहने वाला है और नवंबर 2021 में शिव कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी है. उस समय उसने दिन-दहाड़े गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया था. संजय पर फतुहा थाने में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पटना पुलिस और STF की यह संयुक्त कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार चल रहे अन्य अपराधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है और जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Readबिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा