Patna News:पटना के इस बड़े अस्पताल में शुरू हुआ प्रीपेड कैशलेस कार्ड,मरीजों को मिलेगी भुगतान में विशेष सुविधा
Patna News: पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में मरीजों के लिए प्रीपेड कैशलेस कार्ड सेवा शुरू की गई है. अब मरीज बिना नकद भुगतान के इलाज करा सकेंगे. यह सुविधा IGIMS और इंडियन बैंक के बीच समझौते के तहत शुरू हुई है.
Patna News: पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए प्रीपेड कैशलेस कार्ड की सुविधा शुरू की गई है. इस कार्ड के माध्यम से अब मरीज बिना नकद भुगतान के अस्पताल की सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. इस सुविधा को IGIMS और इंडियन बैंक के बीच हुए एक समझौते के तहत लागू किया गया है.
अब इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में इलाज कराने आने वाले मरीजों को नकद भुगतान की चिंता नहीं होगी.अस्पताल ने इंडियन बैंक के साथ मिलकर प्रीपेड कैशलेस कार्ड सेवा शुरू की है, जिसके जरिए मरीज अस्पताल की सभी सेवाओं का कैशलेस लाभ उठा सकेंगे.
क्या है खास?
रजिस्ट्रेशन के समय ही कार्ड मरीज के रिकॉर्ड से जुड़ जाएगा.
अस्पताल के किसी भी विभाग में कैशलेस भुगतान की सुविधा.
देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा.
इलाज के दौरान नकदी या छुट्टे पैसे की परेशानी खत्म.
एमओयू से हुई शुरुआत
इस नई सुविधा की शुरुआत इंडियन बैंक और IGIMS के बीच हुए समझौते (MoU) से हुई.
समारोह में इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह और IGIMS के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.
इस मौके पर डीन डॉ. ओम कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष कुमार, इंडियन बैंक के एरिया जनरल मैनेजर विवेक, आरएंडजीआर जनरल मैनेजर अंबुकमराज पी, जोनल मैनेजर अमन कुमार झा और उप महाप्रबंधक एफ.आर. बुखारी भी मौजूद रहे.
मरीजों के लिए बड़ा बदलाव
प्रीपेड कैशलेस कार्ड से मरीजों और उनके परिजनों को बार-बार कैश लाने, बिल चुकाने या भुगतान की कतार में लगने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा से देशभर से आने वाले मरीजों के लिए यह व्यवस्था और भी आसान हो जाएगी.
