विदेशी महिला से पटना में दुष्कर्म करता रहा बस ड्राइवर, सौतेली मां से परेशान होकर घर से भागी थी पीड़िता

Patna News: पटना में नेपाल की एक महिला से बस ड्राइवर ने दुष्कर्म किया. पीड़िता अपनी सौतेली मां के टॉर्चर से तंग होकर भारत आयी थी. नौकरी देने का झांसा देकर उसे बस चालक साथ ले गया और दो दिनों तक उसकी इज्जत लूटी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 6, 2025 5:25 PM

Patna: पटना में नेपाल की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सौतेली मां के टॉर्चर से परेशान होकर अपने घर से भागकर भारत आयी नेपाल की महिला को पटना जंक्शन के बाहर एक बस ड्राइवर ने झांसे में लिया. नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म किया. पीड़ित महिला ने हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आरोपी बस ड्राइवर को खोज रही है.

पटना जंक्शन के बाहर महिला को झांसे में लिया, दुष्कर्म किया

DSP अनु कुमारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बुधवार को नेपाल निवासी एक महिला थाने में आयी और पुलिस को बताया कि वो अपनी सौतेली मां की प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागी थी. वो पहले सिलिगुड़ी आयी और वहां से पटना जंक्शन पहुंची. पटना में उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई. जो महिला को प्राइवेट बस से अपने साथ लेकर गया. महिला ने दावा किया है कि उसके साथ उस व्यक्ति ने दुष्कर्म किया.

ALSO READ: Photos: मुंगेर में बाढ़ की तबाही का मंजर, डूबने से बच्चों की मौत, जान जोखिम में डालकर चल रहे लोग

बस में पीड़िता को बैठाकर अलग-अलग जगह गया

DSP अनु कुमारी ने कहा कि आरोपी एक प्राइवेट ड्राइवर है. महिला को बस में लेकर वह अलग-अलग जगहों पर भी गया था, ऐसी बात पीड़िता ने बतायी है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. आरोपी पर केस दर्ज की जा रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है. सत्यापन के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई के बारे में बताएगी.

नौकरी देने के नाम पर साथ लेकर गया था ड्राइवर

चर्चा है कि नेपाल की रहने वाली यह युवती पटना जंक्शन पहुंची तो स्टेशन के बाहर उसे बैठा देखकर बस ड्राइवर उसके पास गया. बातचीत में युवती ने बताया कि उसे नौकरी की तलाश है. जिसके बाद बस ड्राइवर ने उसे नौकरी देने की बात कही और साथ लेकर गया. उसके बाद दो दिनों तक उसकी इज्जत लूटता रहा. पीडिता गांधी मैदान के पास बैठी रो रही थी. बाद में उसे कुछ अन्य लोगों की मदद मिली तो थाने जाकर शिकायत दर्ज करायी.