Patna News: मायके जाने से मना करने पर विवाहिता ने की खुदकुशी, पति और सास गिरफ्तार

Patna News: पटना में एक विवाहिता ने सुसाइड कर ली है. मृतका ने बुधवार को मायके जाने की बात कही थी, इसी को लेकर सास से बहस हो गयी थी.

By Radheshyam Kushwaha | March 20, 2025 7:46 PM

Patna News: पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसांईं टोले में रहने वाली 22 वर्षीय बेबी देवी ने साड़ी के फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. घटना बुधवार की देर रात की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. बेबी मूल रूप से मुसल्लहपुर की रहने वाली थीं. परिजनों की लिखित शिकायत पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. थानेदार ने बताया कि पति विक्की कुमार और सास मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बेबी देवी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.

देर रात परिवार के साथ पार्टी से लौटी थीं बेबी

जानकारी के अनुसार बेबी बुधवार की देर रात परिवार के साथ पार्टी से लौटी थीं. इसके बाद वह कमरे में चली गयीं. इसी दौरान लाइट कट गयी. थोड़ी देर बाद जब पति ने देखा तो बेबी फंदे से लटकी हुई थीं. थानेदार ने बताया कि बेबी पति से कमाने के लिए बाहर जाने के लिए कह रही थीं. पति ऑटो चलाता है. आर्थिक स्थिति खराब थी. इसी को लेकर हर दिन बहस हो रही थी.

मायके नहीं जाने देने पर थी नाराज

बेबी ने बुधवार को मायके जाने की बात कही थी, इसी को लेकर सास से बहस हो गयी. वहीं बेबी के परिजनों ने कहा कि पति समेत ससुराल वाले हर दिन मारपीट करते थे. इसी को लेकर वह मायके आना चाहती थी. कई बार बातचीत से मामला को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन इसके बावजूद भी ससुराल वाले मारपीट करते थे. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने सुसाइड किया है.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी के गर्ल्स हॉस्टल में मचा हड़कंप, खाने में छिपकली गिरने से 30 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत