Patna News: कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल पर जल्द सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, सीएम नीतीश ने अधिकारियों से क्या कहा?

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया. ताकि लोगों के लिये आवागमन आसान हो सके.

By Preeti Dayal | December 9, 2025 3:08 PM

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे. दरअसल, इस दौरान दूसरे फेज के हाजीपुर-महनार पथ से चकसिकंदर तक के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया.

सीएम नीतीश ने क्या कहा?

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पहले फेज के लोकार्पण के बाद पटना से राघोपुर तक की संपर्कता बहाल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहे हैं और इसे जल्द पूरा करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित करते रहे हैं.

पटना से हो सकेगा जुड़ाव

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के बचे हुए काम को तेजी से पूरा करें. साथ-साथ पहुंच पथ का भी निर्माण जल्द पूरा करें. ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो. सीएम ने इस दौरान यह भी कहा, कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पूरा होने से लोगों का पटना से आसानी से जुड़ाव हो सकेगा.

गंगा पुल बनने से होगा ये भी फायदा

इसके साथ ही इस पुल के बनने से कृषि, उद्योग सहित अन्य व्यवसायों का और तेजी से विकास होगा. इमरजेंसी के वक्त इलाज के लिये पटना पहुंचने में मरीजों को भी काफी सुविधा होगी. दरअसल, महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का भार कम होगा. इसके अलावा उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की सम्पर्कता के लिये लोगों को एक और वैकल्पिक मार्ग मिलेगा.

कितनी है पुल के निर्माण की लागत?

इस पुल के निर्माण से पटना शहर के बाहर से ही लोग उत्तर बिहार के अलग-अलग जगहों पर आसानी से आवागमन कर सकेंगे. मालूम हो, राज्य में गुणवत्तापूर्ण सड़कों और पुलों का लगातार निर्माण कर आवागमन को सुगम बनाया जा रहा है. इस परियोजना की टोटल लागत 4 हजार 988 करोड़ रुपये है.

Also Read: Bihar Road Accident: बिहार में तेज रफ्तार बस ने ऑटो को उड़ाया, 3 की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर रूप से घायल