पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर परिचारी संघ का जोरदार प्रदर्शन, रिजल्ट नहीं आने पर भड़का आक्रोश

Patna News: पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर बिहार राज्य परिचारी संघ के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया. दरअसल, वे एग्जाम के बाद रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण नाराज थे. जिसके कारण उनका आक्रोश भड़का और मांगों को लेकर खूब हंगामा किया.

By Preeti Dayal | September 2, 2025 2:25 PM

Patna News: बड़ी खबर पटना से है जहां आज जेडीयू कार्यालय के बाहर बिहार राज्य परिचारी संघ के सदस्यों ने खूब हंगामा किया. इस दौरान संघ के सदस्यों ने आरोप लगाया कि साल 2024 में ही बहाली को लेकर परीक्षा ली गई थी. लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. जिसके बाद उनका आक्रोश भड़का और जेडीयू कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

साल 2012 में ही आई थी बहाली

दरअसल, पिछले कई सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे परीचारियों ने आज जदयू कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने थाली पीटकर अपना विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे परीचारियों का कहना था कि 2012 में ही बहाली आयी थी और 2024 में परीक्षा ली गई लेकिन नियुक्ति नहीं मिली है.

प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी

इस दौरान नियुक्ति कि मांग को लेकर जदयू कार्यालय के बाहर थाली पीट कर प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी कि सरकार हम लोगों कि सीधे नियुक्ति करें नहीं तो हमलोग आंदोलन करेंगे और आत्मदाह भी करेंगे. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों का हुजूम जेडीयू कार्यालय के बाहर जुटा.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच नोंक-झोंक भी हुई. प्रदर्शन बढ़ने के कारण सभी को पुलिस ने गर्दनीबाग भेजने के लिए खदेड़ दिया. इस दौरान जमकर बवाल हुआ. प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद मांग पूरी नहीं की गई है. इसलिए आज सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही मुलाकात करने पर अड़ गए और जो भी परिस्थितियां है, उससे प्रदर्शनकारी सीएम को अवगत कराना चाहते थे.

जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग

हालांकि, जब प्रदर्शनकारी जेडीयू ऑफिस के बाहर पहुंचे तो प्रशासन ने उन्हें रोका. परिचारी संघ के सदस्यों ने मांग की कि परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाए और सभी परिचारियों को स्थाई करने की मांग की गई. साथ ही नियमित रूप से वेतन भी दिया जाए. उनका यह भी कहना था कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.

Also Read: Attack On Police: बिहार में पुलिस पर बालू माफियाओं और ग्रामीणों ने किया हमला, एक युवक को लगी गोली