Patna news: पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी, दो हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़े

Patna news: सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और 10 छात्रों को हिरासत में लिया. इसके अलावा, पुलिस ने हॉस्टल में छापेमारी की, जहां बम बनाने के सामग्रियों का भी पता चला.

By Ashish Jha | April 27, 2025 10:55 AM

Patna news: पटना. पटना यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में भारी बवाल देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि दो हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़ गए, जिसके बाद छात्रों में जमकर बवाल मचा और मारपीट की भी खबर मिल रही है. दोनों हॉस्टल के छात्रों के बीच हुई इस हिंसा ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. जानकारी अनुसार मिंटू और कैवेंडिश हॉस्टल के छात्रों के बीच मारपीट और बमबाजी की घटना सामने आई.

दर्जन भर छात्रों को हिरासत में

इस बमबाजी के बाद से पटना यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है. पटना पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए. पटना की पीरबहोर थाने की पुलिस अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची थी. कहा जा रहा है कि पुलिस ने करीब दर्जन भर छात्रों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा, पुलिस ने हॉस्टल में छापेमारी की, जहां बम बनाने के सामग्रियों का भी पता चला. हॉस्टल के छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था, अभी इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पहले भी हुई बमबाजी

इससे पहले मार्च के महीने में भी पटना यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था और उस वक्त भी बम पटके जाने की बात सामने आई थी. दरभंगा हाउस में उस वक्त बमबाजी की घटना सामने आई थी. बमबाजी की घटना के बाद छात्र दहशत में आ गए थे.

Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर