पटना : छात्रा की हत्या मामले में लगातार राजनीति जारी है. एक के बाद एक बयान आ रहे हैं. पप्पू यादव पहले से ही छात्रा की मौत के मामले पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं. कभी वो हॉस्पिटल पहुंच जा रहे हैं तो कभी छात्रा के परिवार से मिलकर सरकार पर दबाव बना रहे हैं. इस बीच आज लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे यानी जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप का भी बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में एक बड़ा खुलासा किया है.
News Highlights
क्या बोले तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने NEET Student Death मामले को बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने इस हत्याकांड को दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला करार दिया है. उन्होंने कहा, ये हत्या नहीं, दुष्कर्म का मामला. इस हत्या में सत्ता में बैठे नेताओं के पुत्र शामिल हैं. उन्होंने आगे यह भी आरोप लगाया कि ‘इस मामले को पैसा देकर दबाया गया है. तेज प्रताप यादव ने सरकार से मांग की है कि दोषियों को जल्द सजा दी जाए ताकि बिहार में बेटियां सुरक्षित महसूस कर सकें.
सबूत मिटाने के लिए की गई हत्या!
उन्होंने यह भी कहा कि NEET Student Murder Case मामले में उनके पास जो जानकारी आ रही है वो हैरान करने वाली है. अपनी बात कहते हुए उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जो आरोप वो लगा रहे हैं, उसका उनके पास कोई सबूत नहीं है लेकिन उनके पास जो जानकारी है उसके अनुसार इस हत्या में नेताओं के पुत्र शामिल हैं. जिन्होंने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और सबूत मिटाने के लिए हत्या कर दी.
मनीष पर उठ चुके हैं सवाल
जेजेडी के अध्यक्ष Tej Pratap Yadav के आरोप से पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी इसी तरह का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने 20 जनवरी मंगलवार को एक वीडियो जारी कर काफी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने वीडियो में यह सवाल पूछा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करने वाला मनीष रंजन कैसे इतना बड़ा आदमी बन गया? छात्रा की हत्या जिस गर्ल्स हॉस्टल में हुई उसका मालिक मनीष रंजन ही है.
पप्पू यादव ने भी उठाए हैं ये सवाल
Pappu Yadav ने कहा कि मनीष रंजन जहानाबाद के एक पूर्व एमपी का ड्राइवर था. आज वो 100 करोड़ की संपत्ति का मालिक है. उसके पास दर्जनों गर्ल्स हॉस्टल हैं. पप्पू यादव ने पूछा पटना के एक विधायक से संबंध होने का भी आरोप लगाया. उन्होंने वीडियो के जरिए यह भी पूछा है कि थाने में किस विधायक के फोन पर नीलू अग्रवाल को छोड़ना पड़ा?
Also Read : पटना हॉस्टल कांड: NEET छात्रा केस को लेकर पटना-गया और भागलपुर में प्रदर्शन, लड़कियां बोलीं- बेटियां डरेंगी नहीं, अब लड़ेंगी