नए अंदाज में दिखेगा पटना म्यूजियम, प्राचीन और आधुनिक इतिहास की दिखेंगी झलकियां
Patna Museum Update: पटना म्यूजियम, जो बिहार के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोता है, अब नयी तकनीक की मदद से और भी आकर्षक और आधुनिक तरीके से जनता के बीच आयेगा. म्यूजियम के पुराने और नए भवन के बीच स्थित ‘गंगा’ और ‘पाटलि दीर्घाओं’ को आम जनता के लिए खोल दिया गया है.
Patna Museum Renovation: अगले 7-8 महीनों में कई नयी गैलरी भी तैयार की जाएंगी. इनमें महापंडित राहुल सांकृत्यायन और तिब्बती कला गैलरी, मेटल आर्ट गैलरी, नरेटिव आर्ट गैलरी, स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद गैलरी, टेक्सिडर्मी गैलरी, किड्स गैलरी, समकालीन कला गैलरी और पटना कलम की पेंटिंग्स शामिल होंगी. बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में संग्रहालय की प्राचीन इमारत को संरक्षित करने के लिए भवन निर्माण विभाग के विशेषज्ञों द्वारा वास्तु संरक्षण कार्य चल रहा है. सचिव कुमार रवि कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हैं.
फर्स्ट फ्लोर पर गैलरी निर्माण कार्य है शुरू
संग्रहालय के पुराने भवन के फर्स्ट फ्लोर पर गैलरी निर्माण कार्य शुरू हो गया है. पहले नेहरू कक्ष के रूप में पहचाने जाने वाले इस स्थान पर अब राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद गैलरी और समकालीन कला गैलरी का निर्माण हो रहा है. भूतल पर ”टर्निंग प्वाइंट” गैलरी में 1764 के बाद के ऐतिहासिक घटनाओं को प्रदर्शित किया जायेगा. सभी गैलरी निर्माण कार्य अगले साल जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है.
अपने आप में खास होगी हर गैलरी
महापंडित राहुल सांकृत्यायन व तिब्बतन आर्ट गैलरी, मेटल आर्ट गैलेरी, नरेटिव आर्ट गैलेरी पर कार्य जारी है. महापंडित राहुल सांकृत्यायन गैलरी को तीन सेक्शन में बांटा गया है पहला उनका केदारनाथ से राहुल बनने का सफर, जिसमें उनके जीवनी का डिस्प्ले होगा. दूसरा मैन्यूस्क्रिप्ट सेक्शन होगा, जिसमें राहुल की ओर से तिब्बत से लायी गयी मैन्यूस्क्रिप्ट होगी. तीसरा थांगका पेंटिंग का कलेक्शन है. मेटल आर्ट गैलरी में रॉयल मेटल आर्ट, नेपाली मेटल आर्ट और वेस्टर्न मेटल आर्ट शामिल होंगे. पटना कलम की 250 पेंटिंग के कलेक्शन की एक गैलरी होगी.
Also read: पटना म्यूजियम में चाणक्य इस तरह देंगे लोगों के सवाल का जवाब, सीएम नीतीश ने किया नए भवन का उद्घाटन
1764 से लेकर 2000 तक के सिक्कों का कलेक्शन
प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की जीवन पर आधारित एक गैलरी होगी. इनमें सात हजार से ज्यादा कलेक्शन हैं, जिनमें उनके राष्ट्रपति के सफर से जुड़े फोटो और अन्य कलेक्शन हैं. मिक्स गैलरी में 1764 से लेकर 2000 तक के सिक्कों के कलेक्शन होंगे. वहीं बिहार संग्रहालय की तरह ही इतिहास को रोचक बनाने के लिए बच्चों के लिए भी एक गैलरी होगी जहां, इनफॉर्मेटिव और रोचक तरीके से बच्चों को बिहार के बारे में जानकारी मिलेगी.
