Bihar News: भागकर जीजा के घर पटना पहुंची साली, शादी से 4 दिन पहले हुई रहस्यमयी मौत
Bihar News: जहानाबाद से भागकर अपने जीजा के यहां एक युवती आ गयी. उसकी शादी कुछ दिनों के बाद होने वाली थी. अचानक युवती की मौत रहस्यमयी तरीके से हो गयी. उसकी लाश जीजा के किराये के मकान में मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Bihar News: पटना में एक लड़की की मौत रहस्यमयी तरीके से हो गयी. धनरुआ थाना क्षेत्र का मामला है जहां एक किराये के मकान में 17 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया. लड़की की शादी तय हो चुकी थी. 30 अप्रैल को बारात आने वाली थी. वो घर से फरार होकर अपने जीजा के घर पहुंची थी. लेकिन अचानक खबर आयी की युवती की मौत हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, युवती की मां ने अपने दामाद पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.
पटना में जीजा के घर में मिला साली का शव
पटना के धनरूआ थाना के दमड़ीचक गांव के पास राधेश्याम नगर में किराये के एक मकान में युवती का शव मिला. युवती का शव उसके जीजा के यहां से बरामद हुआ. किराये के जिस मकान में युवती का जीजा रहता था, उसी में उसकी लाश मिली. शनिवार की शाम को पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके मामले की जांच में जुटी.
कमरे के बाहर बरामदे पर पड़ी थी लाश
सूचना पाकर युवती की मां और भाई मौके पर पहुंचे. पुलिस को बताया कि युवती की शादी 30 अप्रैल को बिहटा में होने वाली थी. जहानाबाद के काको थाना स्थित पैगंबरपुर की निवासी 17 साल की डिम्पल पिछले कुछ दिनों से अपने जीजा के ही पास रहने आ गयी थी. राधेश्याम नगर में उसका जीजा रहता है. शनिवार की शाम को अचानक शोर हुआ कि युवती का शव कमरे के बाहर बरामदे पर पड़ा है और घर में कोई नहीं है.
घर से भागी थी युवती, दामाद पर हत्या का आरोप
जब शव मिलने की खबर फैली तो मसौढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची. इसकी सूचना धनरूआ पुलिस को दी गयी. एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह ने बताया कि युवती घर से भागकर अपने जीजा के यहां आयी थी. किराये के मकान में दोनों रह रहे थे. मृतका की मां ने अपने दामाद पर ही हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि लिखित आवेदन अबतक नहीं मिला है.
