पहली शादी का राज खुलने पर दूसरी पत्नी की कर दी हत्या, बिहार में लव मैरिज के बाद मिली खौफनाक मौत

पटना में एक महिला की लाश मिली. पुलिस ने जांच शुरू की तो हत्यारा उसका पति ही निकला. पहली शादी का राज खुलने पर उसने दूसरी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. जिससे लव मैरिज की उसी की जान ले ली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2025 8:11 AM

पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक मजदूर ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दीघा के 83 नंबर गेट स्थित रघुनाथपुर के पास महिला का शव मिला तो सनसनी फैल गयी. सुबह-सुबह शव दिखा तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मृत महिला की पहचान अनिशा कुमारी के रूप में की गयी है. पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. दूसरी शादी का राज खुलने पर हत्या की बात सामने आ रही है.

मृतका का पति गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के रहने वाले जीतन राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसपर अपनी पत्नी की हत्या करके लाश फेंकने का आरोप है. मृतका के पिता ने ही यह आरोप लगाया है. थानेदार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का केस उसके पति पर दर्ज कराया है. जीतन ने मारपीट के बाद उसकी हत्या की है. वह लगातार अनिशा को मारता-पीटता था.

ALSO READ: Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में पाइपलाइन फटा, गैस लिकेज से मचा हड़कंप

शादी की बात छिपाया, कर ली थी लव मैरिज

थानेदार ने बताया कि जीतन पहले से शादीशुदा था. लेकिन उसने इस बात को छिपाया और अनिशा से दूसरी शादी कर ली. यह लव मैरिज करीब छह महीने पहले उसने किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है लेकिन हत्या का कारण वह नहीं बता रहा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि हत्या कैसे हुई. इधर, मृतक युवती की मां ने बतायार कि मुंह में बालू डालकर उसकी बेटी को मारा गया. आंख और नाक से खून निकल रहा था.

पहले पत्नी के शव को ही पहचानने से किया इंकार

जब पुलिस ने महिला की शव के पहचान के लिए स्थानीय लोगों को बुलाया तो जीतनराम भी वहां था. उसने अनिशा को पहचानने से ही इंकार कर दिया था. उसने उस वक्त साफ कहा कि वो इस महिला को जानता ही नहीं. बाद में जब खोजबीन हुई और मृत महिला के परिजनों ने शिनाख्त कर ली तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पहली शादी का पोल खुला तो होता रहता था विवाद

दरअसल, जीतन ने छह महीने पहले अनिशा से लव मैरिज कर ली थी. वह पहले से शादीशुदा है, इसकी जानकारी दूसरी पत्नी अनिशा को नहीं थी. जब इसका पता उसे चल गया कि जीतन शादीशुदा है और मुजफ्फरपुर में अपने घर पर उसने पहली पत्नी को रखा है तो अनिशा और जीतन में विवाद शुरू हो गया. पुलिस आरोपी से और भी पूछताछ कर रही है.