Video: पटना में जब मेट्रो चली, सड़क पर चल रहे लोग मोबाइल में बनाने लगे वीडियो

Patna Metro Video: पटना में मेट्रो का ट्रायल रन हुआ. जब मेट्रो ट्रेन चली तो लोग रूक रूक कर अपने मोबाइल में वीडियो बनाते दिखे. जल्द ही मेट्रो की सुविधा लोगों को मिलने वाली है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2025 6:49 PM

पटना में मेट्रो चलने लगी है. फिलहाल अभी इसका ट्रायल रन हो रहा है. पटना डीएम और एसएसपी ने बेरिया बस स्टैंड स्थित मेट्रो डिपो और आसपास के एरिया में जाकर निरीक्षण किया. कई जरूरी निर्देश दिए गए. जल्द ही पटना मेट्रो की सुविधा अब मिलने वाली है. लंबे समय से हो रहा इंतजार अब खत्म होने वाला है. रविवार को जब मेट्रो का ट्रायल रन हुआ तो लोग रूक-रूक कर मेट्रो को देखते नजर आए.