Patna Metro: कल से पटना में दौड़ेगी मेट्रो,नीतीश कुमार करेंगे मेट्रो सेवा का शुभारंभ

Patna Metro Update: पटना के लोगों का बरसों पुराना सपना अब हकीकत में बदलने जा रहा है. जिस मेट्रो को अब तक पोस्टरों और ट्रायल रन में देखा था, वह कल से यात्रियों को लेकर पटरी पर दौड़ेगी.

By Pratyush Prashant | October 5, 2025 8:44 AM

Patna Metro : राजधानी पटना के लिए छह अक्तूबर ऐतिहासिक दिन साबित होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसी मौके पर वह बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत निर्माण कार्य की भी नींव रखेंगे. लंबे समय से जिस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, वह अब शहरवासियों के सामने हकीकत के रूप में उतरने को तैयार है.

मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (सीएमआरएस) ने ट्रायल और तकनीकी जांच पूरी करने के बाद सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. उद्घाटन को लेकर औपचारिक घोषणा भले बाकी हो, लेकिन सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

सुरक्षा जांच में पास,अब सफर होगा निश्चिंत

दशहरा से ठीक पहले सीएमआरएस ने मेट्रो का विस्तृत ट्रायल निरीक्षण किया था. इसमें सिग्नलिंग सिस्टम से लेकर पटरियों की मजबूती, ब्रेकिंग और ट्रेन की स्पीड तक हर पहलू की बारीकी से जांच की गई. रिपोर्ट में सभी मानकों को पूर्णता से पूरा पाया गया. सुरक्षा प्रमाण पत्र जारी होने के बाद सरकार ने उद्घाटन की तारीख छह अक्तूबर तय की. इसके साथ ही यह साफ हो गया कि पटना मेट्रो अब आम यात्रियों के लिए तैयार है.

बेली रोड से भूमिगत सफर की ओर

शुभारंभ के दिन जहां मेट्रो को जनता के लिए खोला जाएगा,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेली रोड पर भूमिगत कार्य का शिलान्यास भी करेंगे. यह वह हिस्सा है जहां मेट्रो का अंडरग्राउंड सेक्शन तैयार किया जाएगा. भूमिगत मार्ग बनने के बाद पटना के व्यस्त इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम होगा और मेट्रो यात्रा और सुगम बन जाएगी.

पटना के लिए नई रफ्तार का आगाज

मेट्रो सेवा के शुरू होने से पटना में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. फिलहाल सड़क परिवहन पर बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोगों के लिए मेट्रो राहत की सांस लेकर आएगी. राजधानी के बीचोंबीच सुचारु आवागमन की सुविधा मिलने से समय की बचत के साथ पर्यावरण पर दबाव भी घटेगा. यह न केवल एक परिवहन प्रोजेक्ट है, बल्कि शहरी विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

लंबे इंतजार का मीठा फल

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा को करीब एक दशक बीत चुका है. निर्माण की धीमी रफ्तार और तकनीकी अड़चनों के बीच कई बार इसकी समय-सीमा बढ़ाई गई. लेकिन अब सुरक्षा मंजूरी और उद्घाटन की घोषणा के साथ ही इस सपने को पंख लग गए हैं.

कल जब पहली मेट्रो पटरी पर दौड़ेगी, तो यह सिर्फ एक ट्रेन नहीं होगी — यह पटना के बदलते स्वरूप और आधुनिकता की ओर बढ़ते कदम की प्रतीक बनेगी.

Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मॉनसून का तांडव, 10 जिलों में रेड अलर्ट, अब तक 10 की मौत — सड़कों से थानों तक पानी ही पानी