Bihar Rain Alert: बिहार के 24 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में सभी जिलों में बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. 7 जून तक बिहार के सभी जिलों को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है.

By Paritosh Shahi | June 6, 2025 2:21 PM

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 7 जून तक बिहार के अधिकांश जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और तेज हवाओं की आशंका है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के उत्तर और पूर्वी जिलों में स्थिति ज्यादा खराब रह सकती है.

24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, खगड़िया, वैशाली, समस्तीपुर और मधेपुरा सहित करीब 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है.

Imd alert

इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर और पटना जिलों में वज्रपात और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है. इन जिलों में भी बारिश और वज्रपात की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मानसून की आहट

बिहार में जिस प्रकार की मौसमीय गतिविधियां देखी जा रही है वो मानसून आने की आहट हैं. मौसम विभाग के मुताबिक जून के पहले सप्ताह में इस तरह की प्री-मानसूनी परिस्थितियां सामान्य हैं, लेकिन तेज हवाएं और वज्रपात जान-माल के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा