पूर्णिया, कटिहार समेत 3 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने आंधी-तूफान और ठनका पर जारी किया येलो अलर्ट
Bihar Mausam Samachar: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के 27 जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें से कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 27 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान बिहार के सभी जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. बिहार के जिन जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है उनमें आरा, कटिहार और पूर्णिया जिले में भारी बारिश हो सकती है.इन जिलों के लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
बिहार के 27 जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 27 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, अकसर, आरा, पटना, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, नालंदा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा और कटिहार शामिल है. इन जिलों में बारिश के साथ-साथ ठनका गिरने और तेज हवा चलने की भी संभावना है.
मौसम बदलने की क्या है वजह
उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिम हिस्से से लेकर बिहार, फिर उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्वी बांग्लादेश तक एक मौसम की रेखा (द्रोणिका) बनी हुई है. यह समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी ऊपर है. इसके अलावा भी बिहार के आसपास कुछ और मौसम संबंधी सिस्टम सक्रिय हैं. इन्हीं कारणों से मानसून इस समय काफी मजबूत है और कई जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
23, 24, 25 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 23 सितंबर तक पूर्णिया, कटिहार समेत सीमांचल के सभी जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. वहीं, 24 सितंबर को बिहार के सभी दक्षिणी जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. 25 सितंबर को बिहार में सभी जिलों में मूसलाधार बारिश होने का आसार है. इसका मतलब यह हुआ कि इस बार नवरात्रा के दौरान बिहार का मौसम आरामदायक बना रहेगा. बारिश की वजह से उमस से राहत मिलेगी और तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर
