पटना लॉ कॉलेज : बीबीए एलएलबी में नामांकन फॉर्म भरने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी

बीबीए एलएलबी कोर्स में 180 सीटों पर नामांकन फॉर्म लिया जायेगा

By AMBER MD | December 17, 2025 6:20 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले पटना लॉ कॉलेज में पांच वर्षीय बीबीए एलएलबी इंटिग्रेटेड कोर्स में नामांकन फॉर्म भरने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है. बीबीए एलएलबी कोर्स में 180 सीटों पर नामांकन फॉर्म लिया जायेगा. एडमिशन फॉर्म से जुड़ी जानकारी कॉलेज की वेबसाइट www.patnalawcollege.ac.in पर देखी जा सकती है. पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ योगेंद्र कुमार वर्मा और सहायक प्राध्यापक डॉ वीरेंद्र पासवान ने बताया कि तीन जनवरी 2026 को नामांकन के लिए एंट्रेंस आयोजित किया जायेगा. वहीं चार, पांच और छह जनवरी 2026 तक नामांकन लिया जायेगा. सात जनवरी 2026 से नामांकित विद्यार्थियों की कक्षा शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है