Patna Land Flat Fraud : पटना में जमीन-फ्लैट घोटाले की बाढ़,करोड़ों की ठगी का खेल!

Patna Land Flat Fraud "सपनों का घर" दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठे जा रहे हैं. पटना में रियल एस्टेट और निजी कंपनियों से जुड़ी ठगी के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कोई डुप्लेक्स के नाम पर फंसा, तो कोई जमीन और प्लॉट के नाम पर. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

By Pratyush Prashant | August 24, 2025 11:39 AM

Patna Land Flat Fraud: राजधानी पटना इन दिनों जमीन और मकान घोटालों का हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है. एक के बाद एक ठगी के मामले दर्ज हो रहे हैं, जिनमें पीड़ितों से लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों रुपये तक हड़प लिए गए हैं.

धवलपुरा डुप्लेक्स घोटाला : 28.13 लाख की ठगी

पटना के बाइपास थाने के धवलपुरा इलाके में डुप्लेक्स बना कर देने के नाम पर नालंदा के बिहारशरीफ निवासी नीतू कुमारी का 28.13 लाख रुपये गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नीतू कुमारी के बयान पर अग्रणी होम्स रियल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी आलोक कुमार, अलका सिंह, निदेशक राणा रणवीर सिंह, मार्केटिंग ऑफिसर मनीष कुमार सिंह व अन्य पर बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है. नीतू कुमारी ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी के बुद्धा कॉलोनी स्थित ऑफिस में धवलपुरा में बनने वाले डुप्लेक्स को लेकर बात की.

साथ ही उन्हें कुल तय राशि 28.13 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया. लेकिन अभी तक न तो उन्हें डुप्लेक्स बना कर नहीं दिया गया और पैसे भी वापस नहीं किये गये हैं. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपों के बारे में जांच शुरू कर दी है.

कंपनी के दो कर्मियों ने 1.07 करोड़ उड़ाए

पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड में स्थित एक निजी कंपनी के दो कर्मियों ने 1 करोड़ 7 लाख 44 हजार रुपये का गबन कर लिया है. इस संबंध में कंपनी के सहायक निदेशक आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने दोनों कर्मियों के खिलाफ में श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज करा दिया है.

उन्होंने पुलिस को बताया कि कंपनी के कर्मी होने के कारण दोनों को कई अधिकार मिले हुए थे. इन दोनों ने उस अधिकार का दुरुपयोग कर सारे पैसों का गबन कर लिया. इधर, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपों के बाबत जांच कर रही है.

जमीन बेचकर किया 14.70 लाख का गबन

पटना के बोरिंग रोड शिवपुरी में स्थित रियल एस्टेट के संचालक नीरज कुमार को जमीन देने के नाम पर 14.70 लाख रुपये का गबन करने का मामला प्रकाश आया है. इस संबंध में नीरज कुमार के बयान पर एक जमीन मालिक के खिलाफ मैं श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

नीरज कुमार ने पुलिस को बताया है कि एक जमीन को लेकर समझौता हुआ और उन्हें 58 लाख 30 हजार दे दिया. लेकिन जमीन उन्होंने किसी दूसरे को बेच दी. काफी जद्दोजहद के बाद उनके 43.70 लाख रुपये वापस मिला. लेकिन 14.70 लाख रुपये नहीं मिले है.

रिटायर्ड प्रिंसिपल से 26 लाख की ठगी

पटना के बहादुरपुर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड प्रधानाध्यक डॉ रामानुज शर्मा ने जमीन के नाम पर 26 लाख रुपये गबन का आरोप लगाते हुए एक रियल एस्टेट संचालक के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि एक जमीन को लेकर संचालक को उन्होंने 27.50 लाख रुपये दिया था, लेकिन उन्हें जमीन नहीं मिली.

इसके बाद 15 लाख का चेक दिया गया, जो बाउंस कर गया. इसके बाद 1.50 लाख रुपया दिया गया, लेकिन बाकी 26 लाख रुपये उन्हें नहीं दिये गये हैं.

Also Read: खतरनाक रास्ते पर राहुल गांधी… जॉर्ज सोरोस का हवाला देकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर बोला हमला