हरियाणा का गिरोह बिहार के रेलवे स्टेशनों पर करता था चोरी, ट्रेन में छापेमारी के दौरान 8 बदमाश गिरफ्तार

Bihar News: हरियाणा का एक गिरोह बिहार के रेलवे स्टेशनों पर आकर रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाता था. पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी करके आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 10, 2025 6:26 AM

Bihar Crime News: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर आकर ट्रेनों के यात्रियों का सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से आठ मोबाइल फोन, 104 ग्राम सोने के आभूषण, 400 ग्राम चांदी के आभूषण, सात किलो गांजा, 25000 रुपये समेत 15 लाख का सामान बरामद किया गया है.

पटना जंक्शन पर ट्रेन में छापेमारी करके बदमाशों को पकड़ा

रविवार को रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन जीआरपी थानेदार राजेश कुमार सिन्हा की टीम ने ट्रेन मे छापेमारी करके हरियाणा से पटना व गया में चोरी करने आये गिरोह के आठ सदस्यों की गिरफ्तारी की है. इनमें हरियाणा के जिंद निवासी बलजीत कुमार, हिसार जिले के कृष्ण कुमार व लाखन, कैथल जिले का राजेश कुमार, भिवानी जिले का दीपक कुमार, दिल्ली के रहने वाले रोहित कुमार व बलजीत कुमार और जमुई जिले का दीपू पांडे शामिल हैं.

ALSO READ: Cyber Fraud: मुजफ्फरपुर में वाइफाई टावर लगाने के नाम पर 20 से अधिक लोगों को ठगा, अब सामान समेटकर भाग गयी कंपनी

ट्रेन में बैठे यात्रियों को बनाते थे शिकार

रेल एसपी एएस ठाकुर ने बताया कि सभी चोरों पर पटना, दिल्ली, गया समेत कई रेल थानों में चोरी व ठगी करने को लेकर कई मामले दर्ज हैं. ये आठो चोर अलग-अलग शहरों में जाकर सटीक योजना बना कर ट्रेन में बैठे यात्रियों से चोरी व ठगी कर सारा सामान लूट लेते है.

शादी विवाह के लिए जा रहे यात्रियों पर रहती है पैनी नजर

रेल एएसपी के अनुसार चोरी करने वाले इस गिरोह का तरीका अन्य चोरों से अलग है. ट्रेनों में शादी- विवाह के लिए जा रहे यात्रियों पर इनकी पैनी नजर होती है. खासकर शादी में लड़की के परिजनों को ये अपना शिकार बनाते हैं. इसके बाद होटल में कमरा लेकर सभी आपस में चोरी किया हुए सामान को बांट लेते हैं.

दूसरे राज्यों में भी फैला है नेटवर्क

सभी चोरों ने यह भी कबूला है कि कभी-कभी ये ठगी को घटना को भी अंजाम देते है.पुलिस को शक है कि इस अंतरराज्यीय गिरोह का नेटवर्क देश के अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है. फिलहाल रेल पुलिस इन बिंदुओ पर जांच कर रही है.