Patna Hostel Scandal: ‘सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है. इसमें प्रशासन, नेता और माफिया की मिलीभगत हो सकती है.’ यह आरोप पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लगाया है. वह आज परफैक्ट पीजी हॉस्टल पहुंचे थे, जहां औरंगाबाद की बेटी की डेड बॉडी मिली थी. पप्पू यादव ने हॉस्टल पहुंचकर पूरे मामले के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मीडिया के सामने वे जमकर भड़के.
पप्पू यादव ने की यह मांग
पप्पू यादव ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हॉस्टल, थाना और अस्पताल तीनों जगहों पर FIR दर्ज होनी चाहिए. हॉस्टल के मालिक से सख्ती से पूछताछ की जाए और हॉस्टल में आने वाले दो संदिग्ध लड़कों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.
नीट छात्रा मामले में भी दिया बड़ा बयान
पप्पू यादव ने नीट छात्रा मौत का जिक्र करते हुए कहा, CCTV फुटेज की 2–3 महीने या एक साल तक की जांच होनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि वहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां कहां से आ रही थीं. रात 9 बजे के बाद बच्चियां कहां जाती थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लॉज संचालक दलाली में शामिल हैं और बच्चियां इतनी डरी हुई हैं कि वे खुलकर बयान देने से डर रही हैं.
पप्पू यादव ने सवाल किया कि जब पटना का PMCH अस्पताल 5 करोड़ रुपये की लागत से बना है, फिर उसके रिपोर्ट पर भरोसा क्यों नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों जगह सरकार आपकी है, फिर इसकी CBI जांच क्यों नहीं करवा देते हैं.
सम्राट चौधरी पर क्या बोले पप्पू यादव?
पप्पू यादव ने इस दौरान गृह मंत्री सम्राट चौधरी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, सम्राट बाबू जैसे नेता इन आरोपियों पर बुलडोजर कब चलाएंगे. पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सच्चाई सामने नहीं लाई गई तो आंदोलन किया जाएगा.
Also Read: Bihar Bhumi: जमीन मापी को लेकर सीएम नीतीश का बड़ा पोस्ट, 1 अप्रैल 2026 से नया सिस्टम होगा लागू