पटना हाइकोर्ट वर्चुअल चलेगा या फिजिकल, 29 सितंबर को होगा निर्णय…

पटना. हाइकोर्ट वर्चुअल चलेगा या फिजिकल, यह निर्णय 29 सितंबर को होगा. कोरोना के कारण हाइकोर्ट की कार्यवाही मार्च से वर्चुअल चल रही है. हाइकोर्ट में न तो न्यायाधीश जाते हैं और न ही वकील. यहां तक की जिसे मुकदमा दायर करना होता है, उन्हें भी नहीं आना पड़ता है.

By Prabhat Khabar | September 24, 2020 8:04 AM

पटना. हाइकोर्ट वर्चुअल चलेगा या फिजिकल, यह निर्णय 29 सितंबर को होगा. कोरोना के कारण हाइकोर्ट की कार्यवाही मार्च से वर्चुअल चल रही है. हाइकोर्ट में न तो न्यायाधीश जाते हैं और न ही वकील. यहां तक की जिसे मुकदमा दायर करना होता है, उन्हें भी नहीं आना पड़ता है.

वकील इ-मेल, पोर्टल के माध्यम से मुकदमा दायर करते हैं. इन्हीं सब धर्म संकट को लेकर बुधवार को फुल बेंच में मामले की सुनवाई हुई. जिसमें महाधिवक्ता ललित किशोर, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल डॉ केएन सिंह समेत हाइकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के समन्वय समिति के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा, लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह व महासचिव मुकेशकांत ने अपनी-अपनी बातों को रखा.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version