अब बदले हुए नंबर से गया-पटना रूट पर चलेगी 3 ट्रेनें, देखें टाइमिंग और स्टॉपेज
Patna-Gaya Passenger Train: गया-पटना और पटना-गया रूट की कुछ ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया गया है. इंडियन रेलवे ने पांच स्पेशल ट्रेनों को भी रेगुलर सेवाओं में शामिल कर दिया है. इससे हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी.
Patna-Gaya Passenger Train: गया से पटना और पटना से गया जानेवाली कुछ ट्रेनों के गाड़ी संख्या में बदलाव कर दिया गया है. इसके लिए रेलवे सिस्टम और एप को भी अपडेट किया जा रहा है. इसके अलावा, टेम्परेरी बेसिस पर चलायी जा रही पांच ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने परमानेंट सर्विस में शामिल कर दिया है. ये बदलाव चार अक्टूबर शनिवार से प्रभावी हो चुके हैं.
टाइम टेबल और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं
इन बदलावों से रोज हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी. खासकर गया-पटना रूट पर सुबह और शाम के समय भारी भीड़ को देखते हुए यह बड़ा कदम माना जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने बताया कि इन ट्रेनों के पुराने नंबर खत्म कर दिये गये हैं और उनकी जगह स्थायी ट्रेन नंबर जारी कर दिये गये हैं. टाइम टेबल और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है ताकि यात्रियों को यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो.
पुराना और नया ट्रेन नंबर और नाम
03656 / 03655 → 53238 / 53237 गया – पटना पैसेंजर
03668 / 03667 → 53240 / 53239 गया – पटना पैसेंजर
05553 / 05554 → 63329 / 63330 गया – पाटलिपुत्र पैसेंजर
भारी बारिश के कारण कई ट्रेनें रद्द और कई के रूट में बदलाव
बिहार में हो रही भारी वर्षा के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
5 अक्टूबर को थावे-पटना-थावे स्पेशल ट्रेन, थावे-नकहा जंगल डेमू, थावे-कप्तानगंज, थावे-मसरख, थावे-छपरा कचहरी, थावे-सीवान, थावे-छपरा कचहरी, थावे-छपरा कचहरी, थावे-सीवान कचहरी, मसरख-थावे, छपरा-थावे, छपरा-थावे, छपरा-गोरखपुर, कप्तानगंज-थावे, कप्तानगंज-थावे और छपरा कचहरी-थावे ट्रेन को रद्द किया गया है.
छपरा कचहरी-थावे, छपरा कचहरी-थावे, छपरा कचहरी-मऊ, औंढिहार-छपरा, सोनपुर-छपरा-सोनपुर, सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट, पाटलिपुत्र-बलिया-पाटलिपुत्र मेमू विशेष गाड़ी तथा गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी रद्द कर दी गई हैं.इसके अलावा 5 अक्टूबर को पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर डेमू ट्रेन भी रद्द रहेगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बदले रूट से चलने वाली गाड़ियां
भारी वर्षा के कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इनमें नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस, अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-पाटलिपुत्र स्पेशल शामिल है.
इसके अलावा डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल, बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस शामिल हैं. ये सभी ट्रेनें अब गोरखपुर छावनी-कप्तानगंज-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर या वाराणसी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-दानापुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर रूट से चलाई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 12 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
