Photos: पटना के घरों में पहुंची गंगा, अब शहर में मंडरा रहा खतरा, देखिए तबाही की तस्वीरें

Photos: पटना में गंगा का रौद्र रूप लोगों को तबाह कर रहा है. बाढ़ का पानी बिंद टोली को हर तरफ से घेर चुका है. लोग बाहर आकर सुरक्षित जगह पर शरण ले रहे हैं. शहर में भी अब पानी घुस सकता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 9, 2025 6:23 PM

Patna Flood: पटना में गंगा उफनाई हुई है. गंगा का जलस्तर अब घट रहा है लेकिन पानी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर है. पिछले दिनों गंगा ने जो रौद्र रूप दिखाया है उससे कई इलाकों में बाढ़ की आफत आ चुकी है. दीघा के बिंदटोली में पानी कई घरों में घुस चुका है. अब शहर में भी पानी घुसने की आशंका होने लगी है. अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.

बिंद टोली मुहल्ले में गंगा से तबाही

पटना के बिंद टोली मुहल्ले में गंगा से तबाही दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से गंगा यहां कई घरों में घुस चुकी है. हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित अब मरीन ड्राइव पर रैन बसेरे में शरण लेने पहुंच चुके हैं.

पटना में बाढ़ग्रस्त लोग रैन बसेरा में

जिला प्रशासन की ओर से ये रैन बसेरे तैयार किए गए हैं. लोग अब नाव के सहारे बाहर आ रहे हैं. अपने घर को खाली करके यहां के लोग जेपी गंगा पथ पर रहने लगे हैं.

ALSO READ: Video: देखते ही देखते गंगा में समा गया जलमीनार, बिहार के भागलपुर में बाढ़ से हाहाकार

पटना में बाढ़

पटना सिटी भी पानी से बेहाल

गंगा में उफान और जलस्तर तेजी से बढ़ा तो घाट के करीब रहने वाले लोगों के घरों में पानी आने लगा. नुरुउद्दीनगंज घाट, बुंदेल टोली घाट, कच्ची घाट समेत अन्य जगहों की यही स्थिति है. पटना सिटी के कंगन घाट पर गंगा के पानी में कई घर डूबे हुए हैं.

पटना में बाढ़

सड़क पर गंगा का पानी बह रहा

पटना के महावीर घाट, भद्र घाट, पीरदमरिया घाट, बुंदेल टोली घाट समेत अन्य घाटों की सड़कों पर पानी आ चुका है. जिसके बाद बैरिकेडिंग करके वाहनों की एंट्री यहां रोक दी गयी है. कंगन घाट से पीदमरिया घाट की तरफ जाने वाले सड़क पर गंगा का पानी बह रहा है.

पटना में बाढ़

मनेर और दानापुर में भी बाढ़ से तबाही

मनेर के निचली इलाके में बाढ़ की समस्या बढ़ी हुई है. खेत डूबने के कारण पशुपालकों को अब चारा जुटाना मुश्किल हो रहा है. रतन टोला, दुधेला, छिहत्तर आदि में लोगों को अधिक दिक्कत होने लगी है. दानापुर में भी सड़क से लेकर खेत तक पानी घुस गया है. शहरी और सेना के इलाके में पानी घुस चुका है.

पटना में बाढ़

शहर में घुस सकता है गंगा का पानी

पटना में गंगा का पानी अब शहर में घुस सकता है, इसकी आशंका बढ़ने लगी है. पटना नगर निगम और बुडको की टीमें अलर्ट मोड पर है. अगर नदी का जलस्तर अभी की तरह ही बढ़ता है तो पानी कई इलाकों में घुस सकता है. नगर निगम ने संवेदनशील जगहों को चिन्हित भी कर लिया है. जहां से गंगा का पानी शहर में घुस सकता है.

पटना में बाढ़