Photos: टापू बन गए पटना में दियारा इलाके की कई पंचायतें, घर और खेत में भी 4 फुट तक बह रहा पानी

Patna Flood: पटना में गंगा अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पटना के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं. दानापुर में दियारे की कई पंचायतें जलमग्न हैं और टापू जैसा नजारा बना हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 11, 2025 3:20 PM

Patna Flood Photos: पटना में गंगा उफनाई हुई है. पिछले कुछ दिनों तक गंगा का पानी तेजी से बढ़ा जिससे कई इलाके डूब गए. पटना के बिंद टोली समेत दानापुर के दियारा इलाके में पानी घुसा और सैकड़ों लोगों के घर जलमग्न हो गए. किसानों और पशुपालकों के लिए मुश्किलें बढ़ गयीं जब खेतों में चार फुट तक पानी जमा हो गया. अब गंगा का पानी घट रहा है लेकिन लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही. दानापुर दियारा की 7 पंचायतों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है.

पटना की नदियां अब भी डेंजर लेवल के ऊपर

सोमवार को पटना के गंगाघाटों पर जलस्तर डेंजर लेवल के ऊपर ही रहा. गांधीघाट और दीघा घाट पर गंगा सोमवार को दोपहर 2 बजे खतरे के निशान से ऊपर ही बह रही थी. हालांकि दोनों जगह पानी घट रहा है. हाथीदह में भी गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के ऊपर ही है. पुनपुन और मनेर में सोन नदी का पानी भी खतरे के निशान से ऊपर ही है. दोनों जगह पानी अब घट रहा है.

ALSO READ: Bihar Flood: गंगा का पानी घटा पर खतरा बरकरार, कोसी और गंडक भी बौराई तो ऐसे मचा हाहाकार…

पटना का काली घाट

पटना के सात प्रखंडों में बाढ़ से हाहाकार

पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से सात प्रखंड अथमलगोला, बाढ़, दानापुर, मनेर, दनियावां, मोकामा और पटना सदर की 24 पंचायतें प्रभावित हुई है. करीब एक लाख की आबादी बाढ़ से अभी प्रभावित है. सामुदायिक रसोई केंद्रों के माध्यम से भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है.

पटना में बाढ़

दानापुर के सात पंचायतों में टापू जैसे हालात

गंगा का पानी तेजी से बढ़ने के बाद अब दो दिन से कम हो रहा है. करीब दो फुट पानी घटनके बाद अब दानापुर के दियारे की सात पंचायतों में टापू जैसी स्थिति बनी हुई है. दियारे के निचले इलाके के लोग ऊंचे जगह शरण लिए हुए हैं.

पटना में बाढ़

अस्पताल और स्कूल पानी में डूबे

दियारा के कासीमचक पंचायत में बने नए अस्पताल के साथ ही अधिकतर सरकारी स्कूल पानी में डूबे हुए हैं. दियारे के निचले इलाके में घर और झोपड़ियों में दो से तीन फुट तक पानी घुसा हुआ है. खेतों में भी लबालब पानी भरा हुआ है. मनेर में भी बाढ़ से ऐसे ही कुछ हालात हैं. सड़कों पर पानी बह रहा है.

पटना में बाढ़