Photos: पटना एनकाउंटर की तस्वीरें, कुख्यात को रात में बर्थडे पार्टी से उठाया, STF ने सुबह-सुबह ठोक दी गोली

Patna Encounter: पटना पुलिस ने एक कुख्यात को गोली मारी है. जहानाबाद में एक बर्थडे पार्टी में उसे गिरफ्तार किया गया. उसे लेकर पुलिस पटना पहुंची तो सिपाही का हथियार लेकर वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गोली मारी

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 6, 2025 7:41 PM

Patna Encounter: पटना पुलिस ने एनकाउंटर में बिहार के टॉप टेन कुख्यात में शामिल रौशन शर्मा के पैर में गोली मारी है. घटना फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव की है, जहां पर सिपाही से हथियार छिनकर रौशन भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने भाग रहे अपराधी के पैर में गोली मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. पुलिस ने तुरंत घायल अपराधी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बुधवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया है.

झारखंड और बंगाल में भी करता रहा अपराध

एसएसपी ने बताया कि रौशन बिहार ही नहीं बल्कि रांची और कोलकाता में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. रांची और कोलकाता में चार साल की सजा भी काट चुका है. रौशन पर हत्या, लूट, रंगदारी समेत डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है.

ALSO READ: विदेशी महिला से पटना में दुष्कर्म करता रहा बस ड्राइवर, सौतेली मां से परेशान होकर घर से भागी थी पीड़िता

एनकाउंटर की जगह

हत्या, लूट और डकैती मामलों में था फरार

कुख्यात रौशन पर छह केस जक्कनपुर में दो रंगदारी, अगमकुआं में हत्या, गर्दनीबाग में पेट्रोल पंप पर डकैती, रामकृष्णानगर में दो हत्या और कमदकुआं में हत्या के केस में फरार चल रहा था. इसके अलावा रौशन ने रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में रोड लूटकांड की घटना को अंजाम दिया है. वहीं कोलकाता में सॉल्ट लेक थाना क्षेत्र स्थित की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें चार साल जेल में बंद था. एसएसपी ने बताया कि बिहटा में दो और दानापुर में भी एक मामला दर्ज है.

एनकाउंटर की जगह

उतरते ही सिपाही का हथियार लेकर भागने लगा

एसएसपी ने बताया कि रौशन शर्मा उर्फ आदित्य मूल रूप से जहानाबाद के सालेमपुर का रहने वाला है. बीते 21 अप्रैल की रात को बैरिया बस स्टैंड मसौढ़ी मोड़ पर नीतू राजा बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस कांड में रौशन अभियुक्त था. टीम जांच में जुटी थी. जांच में रौशन का नाम आया, जिसके बाद टीम जहानाबाद से उसे लेकर पटना पहुंची. पूछताछ में उसने बस ड्राइवर की हत्या में अपनी भूमिका को कबूल लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर फुलवारी के कुरकुरी में टीम छापेमारी करने पहुंची. इसी दौरान रौशन सिपाही से हथियार लेकर भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी.

एनकाउंटर की जगह

रौशन का साथी अगमकुआं में चला रहा था मिनी गन फैक्ट्री

पुलिस ने जब रौशन शर्मा उर्फ आदित्य से इतने भारी पैमाने में पर हथियार तस्करी करने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र धनुकी गांव के पास एक घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रहा है. भारी पैमाने पर हथियार बनाये जाते है और अपराधियों को सप्लाइ किया जाता है. जानकारी मिलते ही एसटीएफ के साथ मिलकर पुलिस ने बताये गये जगह पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

मौके से एसटीएफ की टीम ने छोटकी पहाड़ी के रहने वाले कारीगर सह मिनी गन फैक्ट्री के संचालक गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मौके से काफी मात्रा में अवैध हथियार बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियों और अर्द्धनिर्मित हथियारों को बरामद किया है. अवैध हथियार बनाने के कई मशीन, दो लेथ मशीन, अर्धनिर्मित हथियार के कई सारे पार्ट, एक जिंदा गोली, दो खोखा और दो कीपैड मोबाइल बगैर सिम के बरामद हुआ है.

बरामद हथियार के साथ एसएसपी

बैरिया बस स्टैंड के पास ड्राइवर को मारी थी गोली

एसटीएफ और पटना पुलिस इस कुख्यात के पीछे पिछले तीन माह से लगी हुई थी. इसी साल 22 अप्रैल में बैरिया बस स्टैंड से नीतू राज बस खुलने के बाद इसके चालक दुष्यंत कुमार उर्फ चमचम की हत्या और एक स्टाफ दिलशाद को गोली मारकर घायल करने के बाद वह पटना से फरार हो गया. पुलिस की गिरफ्तारी की डर से वह कोलकाता, रांची, दिल्ली में ठिकाने बनाए हुआ था. इन शहरों में नाम व पहचान बदलकर रह रहा था.

नेपाल से गिरोह को करता रहा ऑपरेट

एसटीएफ ने जब इन तीन शहरों में छापेमारी शुरू की तो वह भागकर नेपाल पहुंच गया और वहीं से गिरोह को ऑपरेट कर रहा था. पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. मंगलवार की रात को जहानाबाद में वह किसी करीबी के बर्थडे पार्टी में आया हुआ था. पुलिस को इसकी सूचना मिली फिर छापेमारी कर उसे बर्थडे पार्टी से ही गिरफ्तार कर लिया.