जिस जेपी गंगा पथ पर किया मर्डर! वहीं गोली मारकर पुलिस ने गिराया, पटना में एनकाउंटर की पूरी कहानी जानिए
Patna Encounter: पटना में हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में गोली मारी है. बुधवार को नीलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी की हत्या मामले में पुलिस ने धरपकड़ की. लेकिन आरोपी ने फरार होने के लिए पुलिस पर गोली चला दी तो जवाबी फायरिंग में जख्मी हो गया.
पटना में चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड के अभियुक्त मो. शाहनवाज की हत्या जेपी गंगा पथ पर की दी गयी थी. शाहनवाज अपने एक केस के सिलसिले में कोर्ट जा रहा था. घात लगाए बदमाशों ने उसे गंगा पथ पर गोलियों से छलनी कर दिया था. शाहनवाज की हत्या में जिस मो. रजा का हाथ था उसे बुधवार को पटना पुलिस के एनकाउंटर में गोली लगी है. संयोग कुछ ऐसा है कि रजा को पुलिस की गोली भी जेपी गंगा पथ पर ही लगी.
फरार चल रहा था राजा
जेपी गंगा पथ पर पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश में मो. रजा उर्फ राजा ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और राजा की पैर में पुलिस की गोली लगी. मिली जानकारी के अनुसार, शाहनवाज के हत्यारोपित मो. रजा फरार था.
जेपी गंगा पथ पर एनकाउंटर
पुलिस को जानकारी मिली कि वो वह स्कूटी से गांधी मैदान होते हुए जेपी गंगा पथ की ओर आ रहा था. पुलिस ने उसे डाबंगला चौराहे के पास ही पकड़ लिया. उसे सुल्तानगंज थाने लेकर पुलिस जा रही थी. इसी दौरान जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के पास बने अंडरपास के पास वो भागने का प्रयास करने लगा.
पटना में एनकाउंटर, नीलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी शाहनवाज की हत्या के आरोपी राजा को लगी पुलिस की गोली. जेपी गंगा पथ पर मुठभेड़. pic.twitter.com/Qpuscj2Pk0
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) June 26, 2025
जूते से पिस्टल निकालकर पुलिस पर कर दी फायरिंग
पुलिस की गाड़ी धीमी हुई तो राजा बाहर कूद गया. अपने जूते में उसने हथियार छिपाकर रखा था. उसी पिस्टल से उसने पुलिस पर फायर शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की. गोली राजा के पैर में लगी. उसे जख्मी हालत में पकड़ लिया गया.
नीलेश मुखिया हत्याकांड के आरोपी का हुआ था मर्डर
संयोग ऐसा है कि जेपी गंगा पथ पर ही शाहनवाज की भी हत्या हुई थी. शाहनवाज पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ पर हुए नीलेश मुखिया हत्याकांड का आरोपी था. उसकी हत्या के आरोपी शाहनवाज को भी गोली मारी गयी थी. सुल्तानगंज थाने में केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में पुलिस राजा को कई दिनों से खोज रही थी.
