Patna Durga Puja Traffic Plan : नवरात्र पर पटना का ट्रैफिक प्लान,12 सड़कें रहेंगी बंद, गांधी मैदान के चारों ओर नो-पार्किंग

Patna Durga Puja Traffic Plan : पंडालों की जगमग रोशनी, ढोल-नगाड़ों की थाप और उमड़ती भीड़... लेकिन इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती है व्यवस्था की. कहीं जाम न लगे, कहीं एंबुलेंस न फंसे और न ही भक्तों की आस्था में खलल पड़े.

By Pratyush Prashant | September 30, 2025 7:26 AM

Patna Durga Puja Traffic Plan : नवरात्र और दुर्गा पूजा के मौके पर पटना पूरी तरह सज-धज गया है. मां दुर्गा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु जुट रहे हैं. भीड़ और आस्था के बीच किसी को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने सख्त ट्रैफिक प्लान लागू किया है.

शहर की 12 बड़ी सड़कें पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं, कई रूट डायवर्ट किए गए हैं और गांधी मैदान से लेकर कोतवाली तक पूरे इलाके को नो-पार्किंग जोन घोषित कर दिया गया है.

भीड़ और आस्था के बीच प्रशासन ने खींची ट्रैफिक की नई लकीर

पटना इस बार मां दुर्गा के रंग में रंगा है. पंडालों की रोशनी, ढोल-नगाड़ों की गूंज और श्रद्धालुओं की भीड़… सब कुछ उत्सव के रंग में डूबा है. लेकिन इतनी भीड़ के बीच सबसे बड़ी चुनौती है व्यवस्था की. कहीं ट्रैफिक जाम न हो, कहीं एंबुलेंस फंसे नहीं और कहीं भक्तों की आस्था में कोई बाधा न आए. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा ट्रैफिक प्लान जारी किया है. 12 प्रमुख मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.

कौन-कौन सी सड़कें होंगी बंद

नवरात्र के दौरान शहर के दिल यानी डाकबंगला चौराहा से लेकर कोतवाली तक का इलाका पूरी तरह वाहनों के लिए बंद रहेगा. पटना जंक्शन, भट्टाचार्या चौराहा और स्वामीनंदन तिराहा से डाकबंगला तक किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड भी बंद कर दिया गया है.
इसके अलावा अशोक राजपथ के कई हिस्सों में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

दीदारगंज से पश्चिम अशोक राजपथ तक व्यावसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे. पश्चिम दरवाजा, पूरब दरवाजा और पटना सिटी चौक से अशोक राजपथ तक दोनों तरफ से आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.
गोविंद मित्रा रोड, सब्जीबाग रोड, बाकरगंज मोड़ से मखनियां कुआं रोड, नाला रोड मोड़ से ठाकुरबाड़ी मोड़ और दिनकर गोलंबर से मछुआटोली चौक तक यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है.

गांधी मैदान बना नो-पार्किंग जोन

गांधी मैदान की चारदीवारी के चारों ओर कहीं भी गाड़ी खड़ी करने की इजाजत नहीं होगी. पूरा इलाका नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है. यही नहीं, एसपी वर्मा रोड से लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र का इलाका भी नो-पार्किंग रहेगा. टाईटन वॉच मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी और छज्जूबाग तक कोई वाहन पार्क नहीं कर सकेगा.
पटना म्यूजियम और बुद्धमार्ग का इलाका भी नो-पार्किंग में रखा गया है. प्रशासन का कहना है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अगर लोग गाड़ियां खड़ी करेंगे तो न सिर्फ जाम लगेगा बल्कि सुरक्षा को लेकर भी खतरा बढ़ेगा.

कहां मिलेगी पार्किंग की सुविधा

भीड़ और नो-पार्किंग के बीच प्रशासन ने कुछ विकल्प भी दिए हैं. फ्रेजर रोड पर डॉ. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा तक वाहन खड़े किए जा सकते हैं. आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक दोनों फ्लैंकों में भी पार्किंग की सुविधा रहेगी.
वीरचंद पटेल पथ के सर्विस लेन, जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक तक के एक हिस्से और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
पटना कॉलेज और पटना साइंस कॉलेज के मैदान को भी अस्थायी पार्किंग स्थल बनाया गया है. वहीं, पटना सिटी में छोटी गाड़ियों और निजी दोपहिया वाहनों के लिए सिटी स्कूल चौक, मंगल तालाब और पटना साहिब स्टेशन के सामने पार्किंग की सुविधा रहेगी.

सुरक्षा व्यवस्था सख्त, महिला पुलिस की खास तैनाती

पंडाल खुलते ही प्रशासन ने सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया. तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी और थानेदार खुद सड़कों पर उतरे और पैदल मार्च किया. हर पंडाल की व्यवस्था का जायजा लिया गया और जहां कमी दिखी, उसे मौके पर ही सुधारने का निर्देश दिया गया.
महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास जोर दिया गया है. महिला पुलिसकर्मियों की टीम को सादे वेश में पंडालों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है. पुलिस बल और डायल 112 की टीम लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके.

स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. पीएमसीएच, आइजीआईएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों को खास निर्देश दिए गए हैं.
इतना ही नहीं, गांधी मैदान के आसपास चार अस्थायी अस्पताल बनाए गए हैं—कारगिल चौक, ज्ञान भवन के पास, गांधी मैदान के गेट नंबर 10 और गेट नंबर 5 के पास. यहां फर्स्ट-एड और इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

आपात स्थिति में कहां करें संपर्क

अगर किसी श्रद्धालु को स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कत होती है तो वह सीधे कंट्रोल रूम या संबंधित अस्पतालों के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकता है. पीएमसीएच कंट्रोल रूम, अधीक्षक और प्रिंसिपल के नंबर सार्वजनिक किए गए हैं. आइजीआईएमएस, एम्स और गार्डिनर रोड अस्पताल के नंबर भी जारी किए गए हैं.

पीएमसीएच कंट्रोल रूम: 06122300080

  • अधीक्षक (PMCH)
  • प्रिंसिपल (PMCH)

आईजीआईएमएस (IGIMS):

  • 9470003549
  • 9470003552
  • 9473191807
  • टेलीफोन: 06122297099

पटना एम्स (AIIMS):

  • 9470702184
  • टेलीफोन: 06122451070

गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020

सिविल सर्जन, पटना: 9470003600

एलएनजेपी अस्पताल, राजवंशी नगर: 9431022000

Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: दुर्गा पूजा की रौनक पर भारी बारिश का साया, पूर्णिया-कटिहार समेत 20 जिलों में येलो अलर्ट