profilePicture

पटना में DSP के हाथ से मोबाइल छीनकर भागे बदमाश, बेखौफ झपटमारों का नहीं थम रहा आतंक

पटना में झपटमारों ने एक पुलिस अधिकारी को ही अपना शिकार बना लिया. डीएसपी के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीनकर बदमाश भाग गए. थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 13, 2025 8:21 AM
an image

पटना में मोबाइल चोर और झपटमारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना में आम से लेकर खास लोग तक इन झपटमारों का शिकार बनते रहे हैं. पटना पुलिस लगातार कार्रवाई भी करती रही है लेकिन एकबार फिर से एक पुलिस पदाधिकारी को ही इन झपटमारों ने अपना शिकार बना लिया. डीएसपी के हाथ से मोबाइल झपट्टा मारकर बदमाश भाग निकले. उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

SDPO के हाथ से फोन छीनकर भागे बदमाश

बाइक सवार बदमाशों ने एसडीपीओ (डीएसपी) आलोक कुमार के हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. यह घटना 11 अप्रैल की शाम करीब सात बजे श्रीकृष्ण नगर में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, एसडीपीओ आलोक कुमार बुद्धा कॉलोनी थाने के मित्रमंडल कंपाउंड में स्थित जगतक्रांति अपार्टमेंट में रहते हैं और दानापुर कोर्ट में एसडीपीओ के पद पर कार्यरत हैं. वे कोर्ट में जिला अभियोजन पदाधिकारी भी हैं.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी…

CCTV कैमरे के फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला

इस संबंध में पीड़ित एसडीपीओ ने पहले पटना के कोतवाली थाने में आवेदन दिया.लेकिन घटनास्थल बुद्धा कॉलोनी का था, इसलिए वहां केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है. बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने केस दर्ज किये जाने की पुष्टि की है.

पटना में झपटमारों का आतंक, महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागे

पटना में झपटमारों ने पिछले दिनों एक सीआरपीएफ जवान की पत्नी को भी अपना शिकार बनाया है. राजीवनगर थाना क्षेत्र की यह घटना है जब दीपक कुमार की पत्नी अंजू कुमारी के गले से सोने की चेन छीनकर बदमाश फरार हो गए. वह एजी कॉलोनी स्थित अपने घर से गांव जा रही थी. इस दौरान बदमाशों ने संत मेरी अकादमी के पास उनके पीछे आए और गले से सोने की चेन झपटकर भाग गए. पीड़िता ने बताया कि करीब एक लाख रुपए मूल्य का चेन था. इस तरह की कई घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version