पटना: पहले दोस्ती फिर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल करके प्रोफेसर और किशोरी से ऐंठ लिए लाखों रुपए

Patna Crime News: पटना में एक नाबालिग लड़की और एक प्रोफेसर के साथ पहले दोस्ती की गयी और उसके बाद अश्लील वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया. लाखों रुपए दोनों से ऐंठे गए. वहीं मामला अब थाना पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 13, 2023 9:14 AM

Patna Crime News: पटना में दो ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें दोस्ती ही एक नाबालिग लड़की और एक प्रोफेसर को महंगी पड़ गयी. दोनों के दोस्त ने उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाई और फिर ब्लैकमेल करके लाखों रुपए ऐंठ लिए.दोनों मामला दीघा थाने में आया है. सोशल मीडिया पर दोस्ती प्रोफेसर को तो नाबालिग को शादी घर में अंजान से दोस्ती महंगी पड़ी है.

नाबालिग से दोस्ती कर फिर अश्लील वीडियो बनाया

दीघा थाने में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें एक युवक ने एक नाबालिग से पहले दोस्ती की और उसका गलत वीडियो बना लिया. इसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये ऐंठ लिये. इन रुपयों को उसके पिता ने घर में कुछ काम और शादी के लिए रखा था. मामले की उस समय जानकारी हुई, जब पिता को रुपयों की जरूरत पड़ी और उसने पाया कि रुपये गायब हैं. उसका शक बेटी पर गया, क्योंकि कुछ दिनों से वह गुमशुम रह रही थी.

Also Read: मिशन 2024: राहुल गांधी संग बैठक में नीतीश कुमार को सौंपा गया ये टास्क, इस महीने विपक्ष की है खास तैयारी..
पिता ने बेटी से जब पूछा…

पिता ने जब बेटी से प्यार से पूछा, तो उसने ब्लैकमेल किये जाने की जानकारी दे दी. इसके बाद पिता ने युवक व छपरा निवासी अली खान के साथ ही उसके परिजनों के खिलाफ में दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

क्लास छह की छात्रा के साथ हुई घटना

शिकायत में नाबालिग के पिता ने पुलिस को जानकारी दी है कि मेरी बेटी छपरा में रिश्तेदार के यहां शादी में गयी थी. वहां छपरा का युवक अली खान से दोस्ती हुई. उसने नाबालिग को एक मोबाइल फोन गिफ्ट में दे दिया और बहला-फुसला कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद वह उस वीडियो को दिखा कर छात्रा से चार लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर वायरल करने की धमकी दी. छात्रा डर गयी और उसने घर में रखे तीन लाख रुपये युवक को दे दिये.

पॉलिटेक्निक की व्याख्याता की बना ली अश्लील तस्वीर और लाखों रुपये ऐंठे

ऐसा ही एक और मामला दीघा थाने में आया जहां एक पॉलिटेक्टिनक कॉलेज की महिला व्याख्याता से एक युवक ने दोस्ती की और फिर धोखे से गलत तस्वीर व वीडियो बना लिया. इसके बाद उस तस्वीर व वीडियो को दिखा कर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ले लिये.

वीडियो परिजनों को भेजने लगा..

व्याख्याता का यह भी आरोप है कि युवक को जब उसने पैसा देने से मना किया, तो उसने फर्जी वीडियो बना कर फर्जी वाट्सएप नंबर से परिजनों व दोस्तों को वीडियो भेजने लगा. यह सब काम करने से मना करने पर मारपीट व अपशब्दों का प्रयोग किया. महिला व्याख्याता दीघा की रहने वाली है.

Next Article

Exit mobile version