Video Patna Crime: जमीन दलालों ने पटना में लूट लिया एक करोड़, सामने आयी ये सनसनीखेज कहानी

Patna Crime जमीन के फर्जी दलालों ने पटना में पिस्टल का भय दिखाकर एक करोड़ दिखाकर फरार हो गए. पटना में इस प्रकार की यह पहली घटना है. जब अपराधी जमीन कारोबारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

By RajeshKumar Ojha | March 18, 2025 9:27 PM

Patna Crime पटना में अपराधियों ने एक बार फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक करोड़ रूपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि अपराधियों की पहचान हो गई है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर से जुड़ा है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद नवादा की ओर फरार हुए हैं.

दरअसल, यह पूरा मामला अशोक नगर में जमीन की रजिस्ट्री से जुड़ा है.अपराधियों ने एक फर्जी जमीन की बिक्री प्रलोभन देकर रविशंकर, राजू और मुकेश को पैसा लेकर पटना बुलाया. ये तीनों जब पैसा लेकर पटना पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे जमीन के फर्जी दलालों ने पिस्टल का भय दिखाकर उनसे पैसा लूटकर फरार हो गए.

पटना में इस प्रकार की यह पहली घटना है. जब अपराधी जमीन कारोबारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) डॉ0 के0 रामदास ने वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी है. डॉ0 के0 रामदास ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्रवाई कर रही है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-18-at-19.01.14.mp4

एक महीने से चल रही थी जमीन की डील की बात

कंकड़बाग थाने के प्रभारी नीरज ठाकुर का कहना है कि करीब एक महीने से जमीन की डील को लेकर अपराधियों से चल रही थी. आज खरीदार पक्ष एक करोड़ रुपए लेकर पहुंचा था, ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे. इसी दौरान 4-5 लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. कंकड़बाग में हुई इस घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उनसे उनका मोबाइल फोन भी लूट लिए.

ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने पुलिस कॉन्स्टेबल को दी धमकी, बिहार में बढ़ा सियासी तापमान

ये भी पढ़ें… Bihar Teacher News: शिक्षकों के स्कूल आने जाने का बदला टाइमिंग, शिक्षा विभाग ने शेयर किया नया टाइम टेबल

ये भी पढ़ें.. तुम दूसरी शादी करके मुझे अपने साथ रख लो… पवन सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

ये भी पढ़ें.. Bhojpuri Songs: बिहार में ‘डबल मीनिंग’ भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी मांग…

ये भी पढ़ें.. Bihar Assembly Election 2025: पटना की सड़कों पर कन्हैया कुमार के लगे पोस्टर, कांग्रेस में बढ़ी हलचल