Patna Crime: पटना में सरेआम दर्जनों राउंड फायरिंग कर भाग गये अपराधी, अब खोखा बटोर रही पुलिस
Patna Crime: स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक पार्टी के उस नेता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर इस वारदाता को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि आसपास लगे सीसीटीवी में राजनेता और उसके समर्थकों के चेहरे दिख रहे हैं.
Patna Crime: पटना. बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने सरेआम दर्जनों राउंड फायरिंग की है. गोलियों की तड़तड़ाहट से राजधानी का लालजी टोला इलाका थर्राया उठा. इस फायरिंग में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. फायरिंग की सूचना पाकर पहुंची पटना पुलिस मौका ए वारदात से खोखा बटोर रही है. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. पुलिस तहकीकात की बात कह रही है.इलाके में दहशत का माहौल है.
एक नेता का नाम आ रहा सामने
जानकारी के अनुसार पटना के लालजी टोला इलाके में मंगलवार की दोपहर बाद अपराधियों ने एक के बाद एक फायरिंग की. दर्जन राउंड फायरिंग के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. फायरिंग करने का आरोप एक राजनीतिक पार्टी के नेता पर लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीतिक पार्टी के उस नेता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर इस वारदाता को अंजाम दिया है. स्थानीय लोगों का दावा है कि आसपास लगे सीसीटीवी में राजनेता और उसके समर्थकों के चेहरे दिख रहे हैं.
घायल व्यक्ति का चल रहा इलाज
इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने देवी स्थान के पास गोली चलाई है. इस फायरिंग में
बृज भूषण नाम के एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगी है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से आठ राउंड खोखा बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि देसी कट्टा से फायरिंग किया गया. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी का भरोसा दे रही है.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण
