जूनियर राज्य रग्बी में पटना बालक-बालिका वर्ग में चैंपियन
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में 11वीं जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप 2025(बालक और बालिका) का आयोजन हुआ़ इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बताया कि बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में पटना की टीम बालिका और बालक दोनों वर्ग में चैंपियन बनी़
खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वाधान में 11वीं जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप 2025(बालक और बालिका) का आयोजन हुआ़ इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों की 32 टीमों ने हिस्सा लिया़ रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव पंकज कुमार ज्योति ने बताया कि बुधवार को खेले गये फाइनल मैच में पटना की टीम बालिका और बालक दोनों वर्ग में चैंपियन बनी़ बुधवार को बालक वर्ग में पटना और भोजपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया़ पटना ने भोजपुर को 20-10 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया़ वहीं, बालिका वर्ग में पटना और नालंदा के बीच खिताबी मुकाबला हुआ़ पटना की टीम ने नालंदा को 17-05 से पराजित किया़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रविन्द्र नाथ चौधरी, विशिष्ट अतिथि के तौर अमित चंद्रा, संजय जायसवाल, नरेंद्र पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे. प्रतियोगिता के आखिरी दिन की शुरुआत बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल से हुई. पटना ने जहानाबाद को, नालंदा ने अरवल को, भोजपुर ने नवादा को और मुजफ्फरपुर ने भागलपुर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नालंदा ने सीवान को, पटना ने जहानाबाद को, मुजफ्फरपुर ने भागलपुर को और भोजपुर ने नवादा को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पटना ने मुजफ्फरपुर को 12-7 से शिकस्त देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की. दूसरे सेमीफाइनल में भोजपुर ने नालंदा को 12-10 से हराया. वहीं, बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में नालंदा ने नवादा को पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में पटना ने मुजफ्फरपुर को हराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
