पटना में बस को घेरकर ड्राइवर को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच जान बचाकर भागे यात्री
Patna Crime News: पटना में बदमाशों ने एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भूनकर मार दिया. यात्रियों से भरी बस में ड्राइवर की हत्या से खलबली मच गयी. यात्री जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पटना में सोमवार की देर शाम को एक बस के ड्राइवर को गोलियों से भून डाला गया. घटना जीरोमाइल चौक पर हुई. तीन अपराधियों ने बस को रुकवाकर घेर लिया और ड्राइवर को निशाना बनाकर उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीन गोलियों के लगते ही ड्राइवर अपनी सीट पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया. मृतक चालक की पहचान दुश्यंत मिश्रा के रूप में हुई है जो नीतू राज बस चला रहा था.
जीरोमाइल चौक पर घेरकर मारा
सोमवार की शाम को नीतू राज बस रोज की तरह ही बैरिया बस स्टैंड से रवाना हुई. ड्राइवर दुश्यंत मिश्रा थे जो यात्रियों को लेकर बस से बेतिया के लिए रवाना हुए थे. जैसे ही बस जीरोमाइल चौक पहुंची, तीन बदमाशों ने बस को घेर लिया और ड्राइवर पर गोलियों की बौछार कर दी. ड्राइवर को गोलियों से छलनी करके तीनो भाग गए.
ALSO READ: पटना के पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी, जानिए रूट और कब से चलेगी ट्रेन
ताबड़तोड़ गोली मारकर भागे बदमाश
इस घटना ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं. जहां मर्डर हुआ वहां से पुलिस लाइन बेहद नजदीक है. उसके बाद अपराधी बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलीबारी करके भाग निकले. करीब 5 राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है. जिस तरह ड्राइवर को निशाना बनाकर मारा गया, ये सोची-समझी साजिश लग रही है. हांलाकि पुलिस का दावा है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
यात्री भी जान बचाकर भागे
सूत्रों के मुताबिक बस एजेंसी का विवाद और बस पहले निकालने का विवाद छिड़ा था. संभावना है कि इसी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. बस में सवार सभी यात्री अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग निकले.
