Video: ‘पीछा करो.. पीछा करो…’ पटना में फायरिंग करने वाले बदमाशों को खदेड़ते ADG, वीडियो देखिए

Patna Video: पटना के बोरिंग रोड में शनिवार की शाम को नकाबपोश बदमाश स्कॉर्पियो से आए और अंधाधुंध गोलीबारी की. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बदमाशों को खदेड़ा. गोली भी चली. वीडियो वायरल हो रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2025 11:28 AM

Patna boring road firing video: पटना के बोरिंग केनाल रोड में शनिवार की शाम को अचानक एक काले रंग की स्कॉर्पियो पर सवार होकर नकाबपोश बदमाश आए और अंधाधुंध फायरिंग की. उसी समय एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने स्कॉर्पियो का पीछा करके बदमाशों को खदेड़ा. उनके बॉडीगार्ड ने गोली भी चलायी ताकि स्कॉर्पियो का टायर पंचर हो. लेकिन बदमाश भाग निकले. यह वीडियो एडीजी की गाड़ी से बनी है. जो वायरल हो रहा है. दूसरी लेन में काले रंग की स्कॉर्पियो भागती दिख रही है.