Patna: जमानत पर रिहा होने के बाद ऑटो में बैठाकर करता था लूटपाट, गिरफ्तार

Patna: पटना के वेस्ट इलाके में पुलिस ने बेल ऑउट प्रोसेस शुरू किया है. इस प्रोसेस के तहत बेल पर बाहर निकले अपराधियों की गतिविधियों की पुलिस गहराई से छानबीन में जुटी है.

By Rani Thakur | June 20, 2025 5:12 PM

Patna: राजधानी के वेस्ट इलाके में पुलिस ने बेल ऑउट प्रोसेस शुरू किया है. इस प्रोसेस के तहत बेल पर बाहर निकले अपराधियों की गतिविधियों की पुलिस गहराई से छानबीन में जुटी है. इसमें मुख्य तौर से जेल से बेल पर रिहा अपराधी क्या कर रहे हैं इसका वैरिफिकेशन किया जा रहा है. इसकी जानकारी पटना वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह ने दी.

ऑटो में बना रहा था अपराध की योजना

उन्होंने बताया कि समीर कुमार उर्फ गोलू को पकड़ा गया है. हाल ही में वह बेल पर रिहा हुआ है. देर रात पुलिस जांच पड़ताल करने निकली थी. इसी दौरान समीर ऑटो में बैठकर पिस्टल के साथ अपराध की योजना बना रहा था.

राहगीरों को करता था टारगेट

एसपी ने बताया कि जेल से रिहा होने के बाद समीर उर्फ गोलू भोले-भाले राहगीरों को अपना निशाना बनाया करता था. वह रात के वक्त जहां लोग चौपाल लगाकर बैठे होते थे, वहां टारगेट करता था. इतना ही नहीं वह अपने ऑटो पर राहगीरों को बैठाता था और फिर सुनसान जगह पर हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य लोगों की संलिप्तता खंगाल रही पुलिस

पटना वेस्ट एसपी ने बताया कि पुलिस इस मामले में समीर के अलावा उसके साथ लिप्त अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है. साथ ही बेल ऑउट प्रोसेस के तहत बेल पर बाहर आए दूसरे अपराधियों की इलाके में क्या-क्या गतिविधियां है, इसका वैरिफिकेशन जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: पहले प्रेमिका का गला रेता, फिर शव को सूटकेस में भरकर नाले में फेंका