पटना में आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ आसान, नए साल से बांकीपुर डाकघर में सुबह 8 से रात 8 तक मिलेगी सुविधा

Patna News: पटना में आधार कार्ड अपडेट से जुड़ी परेशानियां अब कम होंगी. नए साल से बांकीपुर डाकघर सुबह 8 से रात 8 बजे तक लगातार सेवा देगा. बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए डाक विभाग ने सुविधाओं का विस्तार किया है. इससे लोगों को तेज और आसान सेवाएं मिल सकेंगी.

By Paritosh Shahi | December 6, 2025 10:28 AM

Patna News: पटना के बांकीपुर डाकघर में नये साल से आधार सेवाओं को बड़ा विस्तार मिलने जा रहा है. आम लोगों की बढ़ती भीड़ और परेशानियों को देखते हुए डाक विभाग इसकी तैयारी में जुटा है. जानकारी के अनुसार एक जनवरी से यहां सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आधार-संबंधित सभी कार्य उपलब्ध होंगे.

डाक विभाग के अनुसार, आधार कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से 18 चयनित कर्मचारियों को यूजर आइडी जारी करने का अनुरोध भेजा गया है. कर्मचारियों के चयन की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है.

पटना जीपीओ के बाद बांकीपुर सबसे व्यस्त केंद्र

जानकारी के मुताबिक, पटना जीपीओ के बाद दूर-दराज के जिलों से आने वाले लोग अब बांकीपुर डाकघर का रुख कर रहे हैं. यहां प्रतिदिन 250 से अधिक लोग आधार कार्य कराने पहुंचते हैं. किसी दिन तो यह आंकड़ा 300 को पार कर जा रहा है. राहत की बात यह है कि अधिकारी देर शाम तक मौजूद रहते हैं और किसी को निराश नहीं लौटना पड़ता.

वर्तमान में डाकघर में 10 आधार काउंटर संचालित हैं, जिनके माध्यम से प्रतिदिन करीब 220 लोगों के कार्य पूरे किये जा रहे हैं. इसके अलावा, 25-30 लोग फॉर्म जमा करने के बाद इंतजार नहीं करते और अन्य कार्यों में चले जाते हैं, जिससे उनकी बारी छूट जाती है.

सुविधाओं का विस्तार

लंबी प्रतीक्षा के बावजूद लोगों को सुविधा देने के लिए डाकघर में बड़े स्क्रीन वाली टीवी, पर्याप्त कुर्सियां, पीने के पानी की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है.

मोबाइल नंबर अपडेशन के लिए अलग व्यवस्था

मोबाइल नंबर अपडेट कराने वालों की सुविधा के लिए चार पोस्टमैन अलग से तैनात किये गये हैं. यह सेवा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक उपलब्ध है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डाक विभाग के पास सिस्टम और संसाधनों की कोई कमी नहीं है. केवल यूडीआइडीएआइ के सहयोग से कार्य और तेजी से आगे बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें: पटना एयर रूट पर हाहाकार, दिल्ली तक का किराया लंदन से भी हुआ महंगा, कब होगा सब ठीक?