Video: ‘नीचे उतार इसको, कंप्लेन करेगा…’ ट्रेन में वेंडरों की गुंडागर्दी, यात्री को बुरी तरह पीटा

Video: बिहार कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है. एक ट्रेन का यह वीडियो है जिसमें शिकायत करने पर एक युवक को वेंडरों ने मिलकर पीटा. युवक ने पूरे घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जो सामने आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 8, 2025 12:18 PM

बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे युवक ने सफर का वीडियो बनाया है. ट्रेन के अंदर रेलवे के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पानी के बोतल की बिक्री अधिक दाम पर हो रही है. जबकि पेंट्री से उस लोकल पानी के बोतल बेचने की अनुमति भी नहीं मिलती है. कांग्रेस के द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने रेलवे को इसकी शिकायत की. जिसके बाद ग्रीन और ब्लू कलर की टी-शर्ट पहने कुछ युवक उक्त यात्री के पास आए. इन युवकों के पेंट्रीकार के वेंडर कर्मी होने की संभावना है. ऑनलाइन हुई शिकायत से गुस्साए इन युवकों ने उस यात्री को अपर बर्थ से जबरन नीचे उतारा. इस दौरान अपर बर्थ पर चढ़कर भी उसकी पिटाई भी की. युवक अपने हाथ से बह रहा खून दिखा रहा है. पूरा वीडियो पीड़ित यात्री ने रिकॉर्ड किया है. वेंडरों की गुंडागर्दी रिकॉर्ड हुई है.