Pappu Yadav Viral : अटलपथ पर ‘आज जाने की ज़िद न करो’… रोमांटिक मूड में दिखे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, वीडियो वायरल
अपने सियासी तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले पप्पू यादव इस बार बिल्कुल अलग अंदाज़ में नजर आए है. पप्पू यादव खुद गाड़ी चलाते हुए अरिजीत सिंह के गीत में डूबे दिखे.
Pappu Yadav viral : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि उनका रोमांटिक और सॉफ्ट साइड है. राजधानी पटना के अटलपथ पर उनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे खुद गाड़ी चलाते नजर आ रहे हैं.
Table of Contents
आज जाने की जिद न करो…
वीडियो में पप्पू यादव के हाथ में सॉफ्ट ड्रिंक का कैन है, जिसे वे ड्राइविंग के दौरान बीच-बीच में पीते दिखते हैं. कार के बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज़ में मशहूर ग़ज़ल ‘आज जाने की ज़िद न करो’ बज रही है. गाने के साथ पप्पू यादव भी हल्के-हल्के बोल गुनगुनाते नजर आते हैं.
रोमांटिक अंदाज में पप्पू यादव
ब्लैक शॉल ओढ़े, शांत और बेफिक्र अंदाज़ में ड्राइव करते पप्पू यादव को देखकर ऐसा लगता है मानो वे राजनीति की भागदौड़ से दूर, अपने लिए कुछ क्वालिटी टाइम निकाल रहे हों. आमतौर पर जनसभाओं और टीवी डिबेट्स में आक्रामक तेवरों के लिए पहचाने जाने वाले पप्पू यादव का यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.
कभी देखा है ऐसा अंदाज!
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई उनके म्यूजिक टेस्ट की तारीफ कर रहा है, तो कोई कह रहा है—नेता हो तो ऐसा, दिल से जीने वाला बता रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में पप्पू वाकई अलग रूप में नजर आ रहे हैं.
पर्सनल लाइफ में भावुक हैं पप्पू यादव
वैसे आप को बता दें कि पप्पू यादव पर्सनल लाइफ में भी बेहद भावुक और रोमांटिक माने जाते रहे हैं. वे कई मौकों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिलचस्पी लेते हुए और आंचलिक गीत गाते भी नजर आ चुके हैं. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर पप्पू यादव के उसी कल्चरल और सॉफ्ट इमेज को सामने ला दिया है.
Also Read : बिहार की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
