पंकज त्रिपाठी ने किया बिहार पवेलियन का उद्घाटन, बोलें- बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं

गोवा में आयोजित 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पहली बार बिहार पवेलियन का निर्माण किया गया. इस अवसर पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बिहार पवेलियन का उद्घाटन करते हुए कहा कि बिहार में फिल्म निर्माण की आपार संभावनाएं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2022 9:03 PM

पटना. बिहार में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं, हर साल आयोजित होने वाले फिल्म बाजार में राज्य को पहले से ही भाग लेना चाहिए था. ये बातें फिल्म एक्टर पंकज त्रिपाठी ने 28 नवंबर तक गोवा में चलने वाले 53वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अवसर पर आयोजित फिल्म बाजार में बिहार पवेलियन का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार की थीम पर सुपर हिट फिल्म बन सकती है, तो बिहार में शूटिंग क्यों नहीं? राज्य में हर फिल्मी थीम के लिए बेहतरीन शूटिंग साइट भी उपलब्ध है.

पंकज त्रिपाठी ने किया बिहार पवेलियन का उद्घाटन

उल्लेखनीय है कि फिल्म उद्योग के जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जो कि बिहार से ही ताल्लुक रखते हैं और कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर फिल्म जगत में अपना और बिहार का नाम रौशन किया है. इससे पहले कला, संस्कृति और युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बिहार पवेलियन में पंकज त्रिपाठी का स्वागत किया. सचिव ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिहार पवेलियन का मुआयना किया.

Also Read: राजगीर में बनेगी फिल्म सिटी, बांका, कैमूर, नालंदा, वाल्मीकिनगर के खूबसूरत लोकेशन भी होंगे डेवलप

फिल्म नीति पर पंकज त्रिपाठी से भी ली जायेगी राय: बंदना प्रेयसी

कला, संस्कृति और युवा विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने बिहार पवेलियन में उपस्थित फिल्म दुनिया से जुड़े लोगों को बिहार में सरकार द्वारा फिल्म निर्माण करने वालों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को आकर्षित करने के लिए बिहार के शूटिंग साइट के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार में जो फिल्म नीति बन रही है उस पर एक्टर पंकज त्रिपाठी से भी राय ली जायेगी. श्री त्रिपाठी अब जब भी बिहार आयेंगे तब उनसे से फिल्म नीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version