डबल इंजन की सरकार के विकास से कांग्रेस में बौखलाहट: संजय झा

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे पर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

By RAKESH RANJAN | April 21, 2025 12:15 AM

संवाददाता,पटना जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बिहार दौरे पर दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि संसद में पेश पिछले दो बजट को बिहार का बजट बताने वाली कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि एनडीए सरकार को बिहार के विकास से मतलब नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के विकास से कांग्रेस नेताओं की बौखलाहट स्वाभाविक है. हकीकत यह है कि कांग्रेस ने आजादी के छह दशक तक बिहार की लगातार उपेक्षा करके पिछड़ा प्रदेश बनाने का पाप किया. श्री झा ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए इस प्रदेश को दंगों और नरसंहार की आग में कांग्रेस ने झोंका. अपहरण को उद्योग बना कर बिहार से कारोबारियों को पलायन के लिए मजबूर किया. सीमा पार से आने वाली प्रलयंकारी बाढ़ का प्रकोप कम करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है