पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने LLB व M.Ed. के लिए जारी की मेरिट लिस्ट, जानिए कब तक ले सकते हैं एडमिशन

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए आरपीएस लॉ कॉलेज में 300 सीटें, बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में 180 व कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में 60 सीटों उपलब्ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2023 3:25 AM

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (PPU) ने एएलबी (LLB) व एमएड (M.Ed.) में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 16 जनवरी तक आवंटित कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. इसके बाद रिक्त सीटों के लिए स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन 18 से 19 जनवरी तक होगा.

एमएड के करीब 200 सीटों पर एडमिशन होना है

नामांकन के लिए आरपीएस लॉ कॉलेज में 300 सीटें, बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में 180 व कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में 60 सीटों उपलब्ध है. वहीं, एमएड में भी एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 13 जनवरी को किया जा चुका है. एडमिशन 16 तक आवंटित कॉलेजों में होगा. स्पॉट एडमिशन 18 से 19 जनवरी तक होगा. एमएड के करीब 200 सीटों पर एडमिशन होना है. सीटें बचने के बाद एलएलबी व एमएड में कोई भी स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Also Read: पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी की सीनेट में पास हुआ 631 करोड़ का बजट, कैंपस के बख्तियारपुर जाने का विरोध

एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा कल से

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस (सत्र 2021-22) व मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस सत्र 2022, बीफॉर्म सत्र 2022 पहले सेमेस्टर व अन्य परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा 16 जनवरी से शुरू हो रही है. एडमिट कार्ड जारी करने के बाद कई स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा था. कई कॉलेजों की राशि बकाया होने पर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया गया. इसके बाद देर शाम सभी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version