क्या भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर पाकिस्तान ने किया हमला? वायरल वीडियो का सच जानिए

Viral Video Fact Check: पाकिस्तान के द्वारा भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले की भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर वायरल है. भारत के भी कुछ लोगों ने इसे शेयर किया और गलत दावा किया है. जदयू नेता संजय झा ने ऐसे फेक वीडियो से सतर्क रहने कहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 7, 2025 9:01 AM

कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक से दिया है. पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकी ठिकानों पर मंगलवार की रात करीब 2.30 बजे भारतीय सेना ने हवाई हमले किए. आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया. वहीं सोशल मीडिया पर फेक वीडियो भी वायरल होने लगे. जिसमें भारतीय सेना की क्षति का दावा किया जा रहा है.

संजय झा ने जतायी नाराजगी, फेक न्यूज से सतर्क रहने को कहा

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने इसे पाकिस्तानी मीडिया की करतूत बताया. भारत के भी कुछ लोगों ने इसका दावा किया तो संजय झा ने नाराजगी जतायी. दरअसल, तेजस्वी प्रकाश नाम से बनी एक X हैंडल से कुछ वीडियो पोस्ट किया गया. जिसने भारतीय सेना के ठिकाने पर हमले का दावा किया है. हालांकि फैक्ट चेक में ये फेक साबित हुआ.

ALSO READ: Video: ‘हम सरकार के साथ…’ देश की सुरक्षा का है मामला’ तेजस्वी यादव गरजे

https://twitter.com/SanjayJhaBihar/status/1919940669663281344

फैक्ट चेक में फेक निकला वीडियो

फैक्ट चेक में ये सूचना भ्रामक साबित हुई है. भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर पाकिस्तान के द्वारा हमला किए जाने से जुड़ा वीडियो फेक साबित हुआ है.

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1919922375069409298