ईंट से सिर कूच कर पेंटर की हत्या, शव गड्ढे में फेंका

टमटम पड़ाव स्थित मखदूम साहब के मजार के सामने पानी भरे गड्ढे के पास मंगलवार देर रात 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी

By MAHESH KUMAR | December 11, 2025 11:31 PM

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव स्थित मखदूम साहब के मजार के सामने पानी भरे गड्ढे के पास मंगलवार देर रात 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान बीबीगंज जहानाबाद निवासी महताब आलम के रूप में हुई है, जो पेंटर का काम करता था. स्थानीय लोगों के अनुसार, महताब का ननिहाल फुलवारीशरीफ के कचहरी मोहल्ले में है, जहां वह परिवार के साथ रहता था. दो साल पहले उसके परिवार ने फुलवारी वाला घर बेच दिया था और जहानाबाद शिफ्ट हो गये थे. बुधवार सुबह महताब का शव पानी भरे गड्ढे के किनारे मिला. महताब मंगलवार की शाम अपनी मां के साथ इलाज कराने के लिए मखदूम साहब के मजार आया था. इलाज के बाद उसने मां से कहा कि वह कुछ देर यहीं रुकेगा और उन्हें घर जाने को कहा. मां थोड़ी देर बाद लौटी तो वह वहां नहीं मिला. बुधवार सुबह गड्ढे के पास उसका लहूलुहान शव मिला. उसके सिर को ईंट से कुचल दिया गया था और शरीर पर धारदार हथियार से कई गहरे वार किये गये थे. हत्या के बाद शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया था. घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल भी बरामद हुई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नीरज कुमार झा ने बताया कि पुलिस अधिकारी खोजी कुत्ते के साथ केंद्र पहुंचे थे और चारों ओर जांच की गयी. सीटीएसपी पश्चिम ममता कल्याणी ने बताया कि ईंट-पत्थर के कई साक्ष्य मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि इन्हीं वस्तुओं से सिर कुचलकर युवक की हत्या की गयी है. देर रात हत्या की आशंका डॉग स्क्वॉड की पहुंची टीम जांच में यह जानकारी सामने आयी कि देर रात महताब मजार के आसपास टहल रहा था. आशंका है कि उसी दौरान कुछ युवकों ने उसे दबोच लिया और कब्रिस्तान के भीतर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची. खोजी कुत्ते ने बरामद चप्पल को सूंघते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक का रास्ता तय किया. हालांकि वहां से क्या मिला, इस बारे में पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है