चुनाव के दौरान छानबीन में 31 लाख से अधिक नकद जब्त
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने के बाद अब तक कुल 7157 लाख की जब्ती हो चुकी है.
संवाददाता,पटना बिहार विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने के बाद अब तक कुल 7157 लाख की जब्ती हो चुकी है. मंगलवार को राज्य में 31 लाख से अधिक की नकद राशि जब्त की गयी. विभिन्न एजेंसियों द्वारा चलाये गये अभियान में मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए नकद, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं और अन्य उपहारों के वितरण पर रोक लगाने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को प्रमुख जब्ती में नकद 31.3 लाख, शराब 132.6 लाख, ड्रग्स/नशीले पदार्थ 85 लाख, फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं 8.2 लाख, कुल जब्ती 257.0 लाख की हुई. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक की कुल जब्ती नकद 574.1 लाख, शराब 2726 लाख, ड्रग्स/नशीले पदार्थ 1774 लाख, कीमती धातु 550.9 लाख, फ्रीबीज/अन्य वस्तुएं 1532 लाख और कुल जब्ती 7157 लाख की हुई है. चुनावी प्रक्रिया को स्वच्छ और निष्पक्ष रखने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, आयकर विभाग, नारकोटिक्स ब्यूरो, सीमा शुल्क और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमें लगातार संयुक्त अभियान चला रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
