गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर आज से सैर-सपाटे पर रोक
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रविवार से 25 जनवरी तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है
पटना. गांधी मैदान में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर रविवार से 25 जनवरी तक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. सुबह व शाम में घूमने पर भी प्रतिबंध रहेगा. रविवार से परेड की रिहर्सल शुरू होगी. इसमें 20 टुकड़ियां शामिल होंगी. गणतंत्र दिवस समारोह के दिन कार्यक्रम की 128 सीसीटीवी से निगरानी होगी. नियंत्रण कक्ष व 18 वाच टावर से पूरे परिसर पर नजर रखी जायेगी. शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने गांधी मैदान में पहुंच कर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया.उन्होंने पदाधिकारियों को समय से सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि गांधी मैदान को चार जोन में बांटकर एडीएम व एएसपी के अधिकारियों के नेतृत्व में तैयारी चल रही है. प्रोटोकॉल के अनुसार बैठने व विधि-व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार काम हो रहा है. दीर्घा में आने-जाने के रास्ते पर सूचना व साइनेज की व्यवस्था रहेगी.
अस्थायी थाना व नियंत्रण कक्ष तैयार :
गांधी मैदान में समारोह की तैयारी व सुरक्षा को लेकर अस्थायी थाना व नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. तैयारियों की नियमित मॉनीटरिंग के लिए डीडीसी समीर सौरभ की अध्यक्षता में एक उप समिति देखरेख करेगी. इसमें भवन निर्माण विभाग व पीएचइडी के अभियंता, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति के प्रबंधक सदस्य के तौर पर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अस्थायी थाना व अस्थायी नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ 18 वॉच टावरों से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. 128 सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. परेड का रिहर्सल रविवार से शुरू होकर 24 जनवरी को होगा.समारोह के दिन उपचार की रहेगी व्यवस्था :
समारोह के दिन प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारी आवश्यक दवाओं व उपकरणों के साथ निर्धारित यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्त रहेंगे. आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए दो अग्निशामक दस्ते की व्यवस्था रहेगी. डीएम ने कहा कि सभी महादलित टोलों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित होगा. महादलित समुदाय के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त यशपाल मीणा, डीडीसी समीर सौरभ, सिटी एसपी मध्य दीक्षा, पटना सदर एसडीओ गौरव कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
