पुनपुन नदी में स्नान करने गये आठ दोस्तों में दो डूबे, छह तैर कर निकले
फतुहा थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान वार्ड नंबर सात के आठ दोस्त गुरुवार की दोपहर पुनपुन नदी में स्नान करने गये थे. इस क्रम में उफनती पुनपुन नदी के तेज धारा में दो दोस्त डूब गये, वहीं छह लोग तैर कर निकल गये.
प्रतिनिधि, फतुहा
फतुहा थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान वार्ड नंबर सात के आठ दोस्त गुरुवार की दोपहर पुनपुन नदी में स्नान करने गये थे. इस क्रम में उफनती पुनपुन नदी के तेज धारा में दो दोस्त डूब गये, वहीं छह लोग तैर कर निकल गये. इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे फतुहा में अफरा तफरी मच गयी. सभी लोग पुनपुन नदी की ओर भागे और डूबे दो युवकों की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही फतुहा थाना की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलायी. एसडीआरफ की टीम दोपहर से लेकर शाम तक दोनों डूबे युवकों को खोजबीन की पर समाचार प्रेषण तक दोनों युवकों के शव नहीं मिल पाये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गौरैया स्थान निवासी संजय पासवान का पुत्र धर्मेंद्र कुमार(20 वर्ष) और अयोध्या चौधरी के पुत्र बिट्टू कुमार (15 वर्ष) अपने मुहल्ले के छह दोस्तों के साथ पुनपुन नदी में नहाने गया था. इसी क्रम में धर्मेन्द्र और बिट्टू पुनपुन नदी के तेज धारा में डूबने लगे और लापता हो गये. सभी दोस्त उसे बचाने की कोशिश की पर वे असफल रहे. दोनों को डूबते देख नदी में स्नान कर रहे अजय, कल्लू, चंदू, गोपा और नीरज तैर कर नदी के बाहर निकल गये और फिर डूबे दोनों दोस्तों के परिजनों को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुनपुन नदी में डूबे धर्मेंद्र और बिट्टू के परिजन और ग्रामीणों की भारी भीड़ नदी किनारे जुट गयी. स्थानीय प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की सहायता से दोनों को खोजने का प्रयास देर शाम तक किया गया पर दोनों का पता नहीं चल पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
