बालू लदी नाव के साथ डूबे छह मजदूरों में 5 बचे, एक लापता
मनेर. भोजपुर जिले के कोईलवर से नाव पर बालू लेकर मनेर की ओर आ रही एक नाव कोईलवर पुल के पाये में टकराकर डूब गयी.
मनेर. भोजपुर जिले के कोईलवर से नाव पर बालू लेकर मनेर की ओर आ रही एक नाव कोईलवर पुल के पाये में टकराकर डूब गयी. नाव पर बालू ढोने वाले आधा दर्जन मजदूर भी डूब गये. जिनमें से पांच को तो किसी तरह अन्य नाविकों ने बचा लिया, जबकि एक लापता हो गया. लापता की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा पूर्वी के निवासी विनोद राय के 26 वर्षीय पुत्र रणवीर उर्फ निक्कू के रूप में हुई है. इधर सूचना मिलते ही मजदूर घर पर कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार कि देर रात मनेर की एक नाव कोईलवर के समीप सोन नदी से बालू लोड करने के बाद मनेर की ओर आ रही थी. इस बीच रात के अंधेरे के कारण कोईलवर पुल के पाये में टक्कर मारने के बाद असंतुलित होकर डूब गयी. नाव पर छह मजदूर सवार थे. जोकि नाव के डूबने के बाद नदी की तेज बहाव में बहने लगे. हालांकि दूसरे नाविकों ने उन्हें काफी दूर तक नदी में तैरने के बाद बचा लिया, जबकि सूअरमरवा पूर्वी के निवासी विनोद राय के 26 वर्षीय पुत्र रणवीर उर्फ निक्कू नदी तेज धार में लापता हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
