विपक्ष दलों ने केवल राजनीतिक मुद्दा बनाने का प्रयास किया : चिराग
केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जातीय जनगणना का श्रेय लेने के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा. कहा-विपक्षी दलों ने जाति जनगणना का मुद्दा केवल राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव के समय उठाने का प्रयास किया,
पटना. केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जातीय जनगणना का श्रेय लेने के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा. कहा-विपक्षी दलों ने जाति जनगणना का मुद्दा केवल राजनीतिक लाभ के लिए चुनाव के समय उठाने का प्रयास किया,जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनगणना के साथ जाति जनगणना करने का साहासिक निर्णय लिया है.एनडीए की मोदी सरकार हर उस फैसले को लेगी जो जनता और गरीबों के हित में है.शुक्रवार को चिराग नयी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने जाति जनगणना को लेकर विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया,खास करके कांग्रेस, राजद और सपा पर.चिराग ने कहा कि साल 1931 में आखिरी बार जातिगत जनगणना हुई थी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अधिकतर समय तक केंद्र की सत्ता में कांग्रेस की सरकार थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
