जहां चुनाव हारते हैं, वहां गड़बड़ी नजर आती है विपक्ष को: चिराग

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला.

By RAKESH RANJAN | August 9, 2025 1:43 AM

संवाददाता,पटना

केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला.कहा कि विपक्ष चुनावी हार को स्वीकार नहीं कर पा रहा है और अब वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के बेबुनियाद आरोप लगा रहा है.चिराग ने तंज कसते हुए कहा, जहां विपक्षी दल चुनाव जीतते हैं, वहां वोटरलिस्ट सही होती है और जहां हारते हैं, वहीं गड़बड़ी नजर आती है.कर्नाटक, झारखंड और हिमाचल में जब जीत गये, तब कोई सवाल नहीं उठा.अब बताएं कि गड़बड़ी कहां हुई? चिराग,शुक्रवार को पटना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से रूबरू थे.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था है और विपक्ष द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करेगा.उन्होंने विपक्ष पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह करने की राजनीति करने का आरोप लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है