11वीं की रिक्त सीटों पर एडमिशन का 18 तक मौका
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित थी
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं में एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले इसकी अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित थी, जिसे बढ़ा कर 18 अगस्त तक कर दिया गया है. समिति ने स्पॉट एडमिशन की तिथि 10 अगस्त से बढ़ा कर 18 अगस्त कर दी है. तिथि बढ़ाये जाने से उन बच्चों को मौका मिल गया है, जिन्होंने किसी कारणवश आवेदन नहीं जमा किया था. समिति ने कहा है कि जिन शिक्षण संस्थानों ने तकनीकी कारणों से एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का अपडेशन नहीं किया था, वह अपडेट कर लेंगे, साथ ही नामांकन लेने वाले सभी विद्यालय 19 तक नामांकन को ऑनलाइन अपडेट कर देंगे. इसी के आधार पर 2027 की परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स का सूचीकरण किया जायेगा. बोर्ड ने कहा है एडमिशन नहीं अपडेट होने की स्थिति में जवाबदेही प्राचार्य की होगी. बोर्ड ने इस संबंध में सभी शिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को सूचना दे दी है. बोर्ड ने कहा है कि स्पॉट नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी संबंधित विद्यालय में जिस संकाय व विषय में सीटें रिक्त हैं, वहां नामांकन के लिए प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे. संबंधित विद्यालय के प्राचार्य रिक्त सीटों पर स्टूडेंट्स का नामांकन ले सकेंगे. यहां सीबीएसइ, आइसीएसइ एवं अन्य बोर्ड से सफल स्टूडेंट्स भी स्पॉट नामांकन करा सकते हैं. समिति ने कहा है कि स्पॉट एडमिशन के तहत प्रथम, द्वितीय और तृतीय सूची में चयनित तथा नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड अप का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड अप वाले संस्थान में नामांकन नहीं ले सके थे, ऐसे स्टूडेंट्स का पूर्व में लिया गया नामांकन रद्द हो गया है. बोर्ड ने कहा है कि ऐसे विद्यार्थियों स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन लेने के लिए फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यदि नहीं किया वार्षिक परीक्षा 2027 की परीक्षा देने के योग्य नहीं होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
