इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता में ओपन माइंड्स बिरला स्कूल को मिला प्रथम पुरस्कार

वाद-विवाद प्रतियोगिता द वर्बेटिम-वर्ड फॉर वर्ड का आयोजन शनिवार को संत कैरेंस स्कूल में किया गया

By AMBER MD | November 22, 2025 6:52 PM

संवाददाता, पटना

इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता द वर्बेटिम-वर्ड फॉर वर्ड का आयोजन शनिवार को संत कैरेंस स्कूल में किया गया, जिसमें शहर के 10 श्रेष्ठ विद्यालयों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में ओपन माइंड्स बिरला स्कूल दानापुर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. पुरस्कार स्कूल की कक्षा 10वीं की मरयम सैयद खान ने अपनी असाधारण स्पष्टता, आत्मविश्वास और सशक्त तर्क क्षमता के दम पर यह सम्मान हासिल किया. प्रतियोगिता में यह सम्मान मिलने के बाद स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह, वाइस प्रिंसिपल पूनम पांडेय ने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि ओपन माइंड्स स्कूल ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि वह श्रेष्ठ विद्यालयों में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है